पानीपत: जिले के लोगों को अब लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाला है. पानीपत औद्योगिक नगरी है. इसके साथ ही नेशनल हाइवे भी शहर के बीच से गुजरता है, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या लगातार बनी रहती है. गुरुवार को पानीपत विधायक द्वारा असंध रोड पर फोर लेन रोड का उद्घाटन किया गया.
बता दें कि इस रोड को बनाने के लिए 8 से 9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसमे करीब डेढ़ साल का समय लगेगा. इस रोड को बनाने के लिए सबसे बड़ी समस्या फॉरेस्ट विभाग की ओर से आ रही थी. फॉरेस्ट विभाग को साढ़े 8 एकड़ भूमि व 1 करोड़ 75 लाख रुपये दिए गए हैं. साथ ही विधायक ने कहा कि रोड को बनाने के लिए किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी.
अगर किसी की दुकान व मकान बीच मे आता है तो उससे बैठ कर बातचीत के जरिये निपटाया जाएगा. रोड को फोर लेन करने के लिए करीब 7-7 मीटर दोनों ओर चौड़ा किया जाएगा. पानीपत शहर वासियों के लिए यह बेहद अच्छी खबर है. रोड चौड़ा होने से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.