पानीपत: शुक्रवार को हरियाणा सरकार इस साल का बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में पानीपत जिसे हरियाणा का इंडस्ट्रियल हब भी कहा जाता है. यहां के हैंडलूम व्यापारियों को आने वाले बजट से क्या उम्मीदें हैं. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत के कंबल मार्केट के व्यापारियों से बातचीत की.
हैंडलूम व्यापारियों ने कहा कि कोरोना की वजह से उनकी इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार के बजट में हरियाणा सरकार उन्हें कुछ राहत जरूर देगी.
व्यापारियों ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या पेट्रोल और डीजल की है. पेट्रोल और डीजल लगातार महंगे हो रहे हैं, जिसकी मार हर वर्ग के लोगों पर पड़ रही है. ऐसे में अगर डीजल लगातार महंगा होता चला गया तो माल का किराया भी बढ़ जाएगा और जो 100 रुपये का प्रोडक्ट है, वो खुद व्यापारियों को 115 और 120 रुपये में पड़ेगा. जिसका असर सीधा खरीदार पर भी पड़ेगा.
'पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स पर छूट मिले'
व्यापारियों ने कहा कि ऐसे में उनकी सरकार से यही मांग है कि इस बार के बजट में उन्हें पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में छूट दी जाए. कंबल व्यापारियों की राय ये भी है कि अगर पर्याप्त मात्रा में उन्हें बिजली दी जाए. तो उनका काम और भी ज्यादा अच्छा चल सकता है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2021 पर एक्सपर्ट की राय, कृषि क्षेत्र में MSP की तस्वीर साफ करे सरकार
कोरोना का असर पानीपत के इंडस्ट्रियल एरिया पर भी पड़ा है. ऐसे में यहां के व्यापारियों को आस है कि हरियाणा सरकार इस बार के बजट में उनके लिए 'मनोहर' घोषणाएं जरूर करेगी, जिससे उनके काम को पटरी पर लौटने में मदद मिल सकेगी.