ETV Bharat / state

FIR Against Mining Officer in Panipat: पानीपत में खनन अधिकारी और गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज, ट्रक मालिकों से मंथली मांगने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई - FIR Against Mining Officer in Panipat

FIR Against Mining Officer in Panipat: पानीपत में एक माइनिंग ऑफिसर और गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. खनन अधिकारी पर आरोप है कि वो कंस्ट्रक्शन कंपनी के ट्रकों से मंथली मांग रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई है.

FIR Against Mining Officer in Panipat
FIR Against Mining Officer in Panipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2023, 3:15 PM IST

पानीपत: पानीपत मॉडल टाउन थाना पुलिस ने जिले के माइनिंग ऑफिसर और गार्ड पर मामला दर्ज किया है. अधिकारी और कर्मचारी पर यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गया है. आरोप है कि माइनिंग ऑफिसर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाली गाड़ियों से मंथली रकम की मांग कर रहा था. पैसा नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी देता था.

बताया जा रहा है कि आरोपी खनन अधिकारी ने पानीपत रिफाइनरी की मिट्टी और मलबा उठाने के लिए शहर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ियां जब्त करके उस पर जुर्माना लगा दिया. मालिक ने गाड़ी छुड़वाने के लिए जुर्माना भर दिया. जब वो गाड़ी छुड़वाने के लिए खनन विभाग के ऑफिस गया तो वहां मौजूद गार्ड ने अधिकारी का नाम लेते हुए 50 हजार मंथली की मांग की. कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत की.

ये भी पढ़ें- Murder in Panipat: पानीपत में पानी निकासी के झगड़े में बहा खून, तेजधार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, दो लोग घायल

मालिक की शिकायत पर सीजेएम संदीप चौहान की कोर्ट के आदेशों पर आरोपी माइनिंग ऑफिसर कमलेश और गार्ड संजीव के खिलाफ IPC की धारा 66, 166A, 167, 120B, 34 और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता सुमेर राठी ने बताया कि उसकी शहर में राठी कंस्ट्रक्शन नाम से कंपनी है जो कि रिफाइनरी से मलबा, मिट्‌टी आदि उठाने का काम करती है. 31 अगस्त को कंपनी की गाड़ी रिफाइनरी से मिट्‌टी और मलबा लेकर जा रही थी. रास्ते में RTA ने गाड़ियों को रोका और प्रत्येक गाड़ी पर 44 हजार रुपए के हिसाब से जुर्माना लगा दिया.

वाहनों को महराना पार्किंग में खड़ा कर दिया. मालिक ने जुर्माना भी भर दिया और वाहनों का रिलीज ऑर्डर लेकर गाड़ियां छुड़वाने के लिए महराना पार्किंग पहुंचा. पार्किंग के मालिक राजेंद्र और कर्मचारी दीपक ने वाहनों को छोड़ने से इनकार कर दिया. गार्ड ने कहा कि माइनिंग ऑफिसर कमलेश ने अवैध खनन के अपराध में उक्त वाहनों को जब्त कर लिया है. जब सुमेर ने ऑफिसर से मिलकर पूछा तो पता चला कि वो मंथली की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Two Girls Drank Acid in Panipat: पानीपत में दो सहेलियों ने पिया तेजाब, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

पानीपत: पानीपत मॉडल टाउन थाना पुलिस ने जिले के माइनिंग ऑफिसर और गार्ड पर मामला दर्ज किया है. अधिकारी और कर्मचारी पर यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गया है. आरोप है कि माइनिंग ऑफिसर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाली गाड़ियों से मंथली रकम की मांग कर रहा था. पैसा नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी देता था.

बताया जा रहा है कि आरोपी खनन अधिकारी ने पानीपत रिफाइनरी की मिट्टी और मलबा उठाने के लिए शहर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ियां जब्त करके उस पर जुर्माना लगा दिया. मालिक ने गाड़ी छुड़वाने के लिए जुर्माना भर दिया. जब वो गाड़ी छुड़वाने के लिए खनन विभाग के ऑफिस गया तो वहां मौजूद गार्ड ने अधिकारी का नाम लेते हुए 50 हजार मंथली की मांग की. कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत की.

ये भी पढ़ें- Murder in Panipat: पानीपत में पानी निकासी के झगड़े में बहा खून, तेजधार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, दो लोग घायल

मालिक की शिकायत पर सीजेएम संदीप चौहान की कोर्ट के आदेशों पर आरोपी माइनिंग ऑफिसर कमलेश और गार्ड संजीव के खिलाफ IPC की धारा 66, 166A, 167, 120B, 34 और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता सुमेर राठी ने बताया कि उसकी शहर में राठी कंस्ट्रक्शन नाम से कंपनी है जो कि रिफाइनरी से मलबा, मिट्‌टी आदि उठाने का काम करती है. 31 अगस्त को कंपनी की गाड़ी रिफाइनरी से मिट्‌टी और मलबा लेकर जा रही थी. रास्ते में RTA ने गाड़ियों को रोका और प्रत्येक गाड़ी पर 44 हजार रुपए के हिसाब से जुर्माना लगा दिया.

वाहनों को महराना पार्किंग में खड़ा कर दिया. मालिक ने जुर्माना भी भर दिया और वाहनों का रिलीज ऑर्डर लेकर गाड़ियां छुड़वाने के लिए महराना पार्किंग पहुंचा. पार्किंग के मालिक राजेंद्र और कर्मचारी दीपक ने वाहनों को छोड़ने से इनकार कर दिया. गार्ड ने कहा कि माइनिंग ऑफिसर कमलेश ने अवैध खनन के अपराध में उक्त वाहनों को जब्त कर लिया है. जब सुमेर ने ऑफिसर से मिलकर पूछा तो पता चला कि वो मंथली की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Two Girls Drank Acid in Panipat: पानीपत में दो सहेलियों ने पिया तेजाब, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.