पानीपत: हाथरस कांड से पूरे देश में गुस्से की लहर है. मामले में लोग अब सड़कों पर उतर रहे हैं. पानीपत में भी अब प्रदर्शन होने लगा है. गुरुवार को पानीपत में मूल निवासी बहुजन समाज की तरफ से पूरे भारत में हो रहे महिलाओं के प्रति जघन्य अपराध बारे में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और हाथरस में मनीषा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रतिक्रिया भी दी. उनका कहना है कि यह जो भी हुआ बहुत ही गलत हुआ. इसमें पुलिस और अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल हैं. इस मामले की गहनता से जांच की जाए और इन दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.
बहुजन समाज की तरफ से न्याय की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल और हरियाणा एससी एसटी आयोग के नाम एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से भेजा है. वहीं एसडीएम का कहना है कि इनके ज्ञापन को लेकर आगे फॉरवर्ड कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी या जेजेपी किस पार्टी का होगा उम्मीदवार? धनखड़ ने दिया ये जवाब