ETV Bharat / state

पानीपत में विधायक की बंद पड़ी फैक्ट्री का छज्जा गिरा, हादसे में एक की मौत, 5 घायल - panipat news update

पानीपत में एमएलए की फैक्ट्री का छज्जा (Panipat MLA Pramod Vij) गिरने से पांच लोग गंभीर घायल हो गए, इनमें से एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. अचानक हुए हादसे के कारण राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए.

Panipat MLA Pramod Vij
पानीपत में विधायक की फैक्ट्री का छज्जा टूटा
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 9:51 PM IST

पानीपत: पानीपत की जाटल रोड स्थित महावीर कॉलोनी में देर रात एक हादसा हो गया. विधायक प्रमोद विज की बंद पड़ी फैक्ट्री का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे 5 लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल पानीपत ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई वहीं बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक विधायक प्रमोद विज की फैक्ट्री पेन ओवरसीज पिछले 2 साल से बंद है. फैक्ट्री के छज्जे के नीचे बाहर गली में ऑटो के अंदर बैठे तीन लोग पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक छज्जा भरभरा कर ऑटो पर आ गिरा, जिससे ऑटो के अंदर बैठकर पार्टी कर रहे शुभम, गुलजार और मनीष मलबे में दब गए. हादसे में घायल शुभम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें: ऑनलाइन ठगों ने मां-बेटे को बनाया निशाना, UPI के माध्यम से उड़ाए 1 लाख से अधिक रुपये

घायल गुलजार और मनीष का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे के दौरान वहां से बाइक पर गुजर रहे दो अन्य लोग भी छज्जे के मलबे की चपेट में आ गए. वहीं एक अन्य टैंपो चालक भी इसकी चपेट में आने से घायल हो गया. सभी घायलों को सिविल अस्पताल पानीपत में भर्ती कराया गया है, जहां से बाइक सवार फरदीन और विक्की को गंभीर हालत के कारण रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: कनाडा से बुलाकर लड़की की हत्या, फार्म हाउस में दफनाया शव, 9 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा

घायल मनीष ने बताया कि गुलजार कुछ समय पहले शराब के मामले में जेल चला गया था और वह कल जेल से छूट कर आया था. उसके जेल से बाहर आने की खुशी में वे सभी ऑटो में बैठकर पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक फैक्ट्री का छज्जा भरभराकर गिर गया. सिटी पुलिस थाना पानीपत के प्रभारी जाकिर हुसैन का कहना है कि घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

पानीपत: पानीपत की जाटल रोड स्थित महावीर कॉलोनी में देर रात एक हादसा हो गया. विधायक प्रमोद विज की बंद पड़ी फैक्ट्री का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे 5 लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल पानीपत ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई वहीं बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक विधायक प्रमोद विज की फैक्ट्री पेन ओवरसीज पिछले 2 साल से बंद है. फैक्ट्री के छज्जे के नीचे बाहर गली में ऑटो के अंदर बैठे तीन लोग पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक छज्जा भरभरा कर ऑटो पर आ गिरा, जिससे ऑटो के अंदर बैठकर पार्टी कर रहे शुभम, गुलजार और मनीष मलबे में दब गए. हादसे में घायल शुभम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें: ऑनलाइन ठगों ने मां-बेटे को बनाया निशाना, UPI के माध्यम से उड़ाए 1 लाख से अधिक रुपये

घायल गुलजार और मनीष का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे के दौरान वहां से बाइक पर गुजर रहे दो अन्य लोग भी छज्जे के मलबे की चपेट में आ गए. वहीं एक अन्य टैंपो चालक भी इसकी चपेट में आने से घायल हो गया. सभी घायलों को सिविल अस्पताल पानीपत में भर्ती कराया गया है, जहां से बाइक सवार फरदीन और विक्की को गंभीर हालत के कारण रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: कनाडा से बुलाकर लड़की की हत्या, फार्म हाउस में दफनाया शव, 9 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा

घायल मनीष ने बताया कि गुलजार कुछ समय पहले शराब के मामले में जेल चला गया था और वह कल जेल से छूट कर आया था. उसके जेल से बाहर आने की खुशी में वे सभी ऑटो में बैठकर पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक फैक्ट्री का छज्जा भरभराकर गिर गया. सिटी पुलिस थाना पानीपत के प्रभारी जाकिर हुसैन का कहना है कि घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 5, 2023, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.