पानीपत: करनाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने गांव बाल जाटान की सरपंच सरिता वाल्मीकि का धन्यवाद किया है. सरिता वाल्मीकि ने हाल ही में ग्राम पंचायत बाल जाटान की ओर से कोरोना रिलीफ फंड में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 10 करोड़ 50 लाख रूपये का योगदान दिया है.
सरपंच सरिता वाल्मीकि अपने पति के साथ सांसद आवास पर उनसे आई थी. संजय भाटिया ने कहा कि हम सब मिल जुलकर ही कोरोना महामारी की जंग को जीत सकते हैं. ऐसे में सरपंच की ओर से दिया गया फंड प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ने में मजबूती देगा.
-
#करोना के विरुद्ध युद्ध में मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar द्वारा बनाएँ #HaryanaCoronaReliefFund में ₹ 10 करोड़ 50 लाख का योगदान देने के लिए बाल जाटान सरपंच सरिता वाल्मीकि जी, सम्पूर्ण ग्राम पंचायत व प्रत्येक ग्रामवासी का आभार !!#IndiaFightCorona pic.twitter.com/KCHgP9bOFi
— Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#करोना के विरुद्ध युद्ध में मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar द्वारा बनाएँ #HaryanaCoronaReliefFund में ₹ 10 करोड़ 50 लाख का योगदान देने के लिए बाल जाटान सरपंच सरिता वाल्मीकि जी, सम्पूर्ण ग्राम पंचायत व प्रत्येक ग्रामवासी का आभार !!#IndiaFightCorona pic.twitter.com/KCHgP9bOFi
— Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) April 21, 2020#करोना के विरुद्ध युद्ध में मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar द्वारा बनाएँ #HaryanaCoronaReliefFund में ₹ 10 करोड़ 50 लाख का योगदान देने के लिए बाल जाटान सरपंच सरिता वाल्मीकि जी, सम्पूर्ण ग्राम पंचायत व प्रत्येक ग्रामवासी का आभार !!#IndiaFightCorona pic.twitter.com/KCHgP9bOFi
— Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) April 21, 2020
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि गांव बाल जाटान के सभी ग्रामवासी धन्यवाद के पात्र हैं. क्योंकि ग्राम पंचायत बाल जाटान ने कोरोना रिलीफ फंड में अनुकरणीय योगदान दिया है. देश पर आई इस महामारी में ये योगदान सराहनीय कदम है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 18500 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 603 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में अबतक करीब 241 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं.