ETV Bharat / state

बाल जाटान गांव की सरपंच के कोरोना रिलीफ फंड में दिए दान पर सांसद ने जताया आभार - पानीपत की खबर

बाल जाटान की सरपंच सरिता ने सीएम कोरोना रिलीफ फंड में 10 करोड़ 50 लाख रुपये दान दिए हैं. इस काम की प्रशंसा करनाल सासंद संजय भाटिया ने की. पढ़ें पूरी खबर...

mp sanjay bhatia
mp sanjay bhatia
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:25 PM IST

Updated : May 17, 2020, 1:25 PM IST

पानीपत: करनाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने गांव बाल जाटान की सरपंच सरिता वाल्मीकि का धन्यवाद किया है. सरिता वाल्मीकि ने हाल ही में ग्राम पंचायत बाल जाटान की ओर से कोरोना रिलीफ फंड में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 10 करोड़ 50 लाख रूपये का योगदान दिया है.

सरपंच सरिता वाल्मीकि अपने पति के साथ सांसद आवास पर उनसे आई थी. संजय भाटिया ने कहा कि हम सब मिल जुलकर ही कोरोना महामारी की जंग को जीत सकते हैं. ऐसे में सरपंच की ओर से दिया गया फंड प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ने में मजबूती देगा.

  • #करोना के विरुद्ध युद्ध में मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar द्वारा बनाएँ #HaryanaCoronaReliefFund में ₹ 10 करोड़ 50 लाख का योगदान देने के लिए बाल जाटान सरपंच सरिता वाल्मीकि जी, सम्पूर्ण ग्राम पंचायत व प्रत्येक ग्रामवासी का आभार !!#IndiaFightCorona pic.twitter.com/KCHgP9bOFi

    — Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि गांव बाल जाटान के सभी ग्रामवासी धन्यवाद के पात्र हैं. क्योंकि ग्राम पंचायत बाल जाटान ने कोरोना रिलीफ फंड में अनुकरणीय योगदान दिया है. देश पर आई इस महामारी में ये योगदान सराहनीय कदम है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 18500 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 603 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में अबतक करीब 241 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं.

पानीपत: करनाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने गांव बाल जाटान की सरपंच सरिता वाल्मीकि का धन्यवाद किया है. सरिता वाल्मीकि ने हाल ही में ग्राम पंचायत बाल जाटान की ओर से कोरोना रिलीफ फंड में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 10 करोड़ 50 लाख रूपये का योगदान दिया है.

सरपंच सरिता वाल्मीकि अपने पति के साथ सांसद आवास पर उनसे आई थी. संजय भाटिया ने कहा कि हम सब मिल जुलकर ही कोरोना महामारी की जंग को जीत सकते हैं. ऐसे में सरपंच की ओर से दिया गया फंड प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ने में मजबूती देगा.

  • #करोना के विरुद्ध युद्ध में मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar द्वारा बनाएँ #HaryanaCoronaReliefFund में ₹ 10 करोड़ 50 लाख का योगदान देने के लिए बाल जाटान सरपंच सरिता वाल्मीकि जी, सम्पूर्ण ग्राम पंचायत व प्रत्येक ग्रामवासी का आभार !!#IndiaFightCorona pic.twitter.com/KCHgP9bOFi

    — Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि गांव बाल जाटान के सभी ग्रामवासी धन्यवाद के पात्र हैं. क्योंकि ग्राम पंचायत बाल जाटान ने कोरोना रिलीफ फंड में अनुकरणीय योगदान दिया है. देश पर आई इस महामारी में ये योगदान सराहनीय कदम है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 18500 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 603 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में अबतक करीब 241 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं.

Last Updated : May 17, 2020, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.