पानीपत: गांव बिंझौल में हुई तीन बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में गृह मंत्री के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आ गई. करनाल रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने इस बारे में बताया कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. गृह मंत्री के आदेश पर 2 दिन में अंतरिम रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि पूरे केस की गहराई से छानबीन करने के लिए 3 हफ्ते का समय मांगा गया है.
बता दें कि, बिंझौल में बीती सात जुलाई को तीन बच्चों की संदिग्ध मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. ग्रामीण लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज की गई थी. जिसके चलते कई ग्रामीण घायल हो गए थे.
मामले गृह मंत्री के संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से सारे मामले की रिपोर्ट मांगी. जिसको लेकर पानीपत के डीएसपी संदीप सिंह और मॉडल टाउन थाना प्रभारी सुनील कुमार गृह मंत्री के निवास पर पहुंचे. बाद में गृह मंत्री के आदेश पर पूरे मामले की जांच करनाल एसपी को सौंप दी गई. जिन्होंने एसआईटी का गठन कर डीएसपी जगदीप को केस की जांच सौंप दी.
ये भी पढे़ं:-गांव बिंझौल में हुए लाठीचार्ज की जांच गृह मंत्री ने करनाल एसपी को सौंपी
एसआईटी की टीम ने पानीपत पहुंचकर घटनास्थल का भी दौरा किया और पीड़ित लोगों से भी बातचीत की. उसके बाद डीएसपी जगदीप ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उसके बाद से लगातार बिंझौल गांव में ग्रामीणों का सांकेतिक धरना चल रहा है, जो जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बहरहाल अब देखना ये होगा कि पुलिस द्वारा मांगे गए 3 हफ्ते के समय में मामले का खुलासा होगा या नहीं.