पानीपत: जिले के गांव बापौली में सुबह के करीब 5 बजे योग करने जा रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे योग करने जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान 27 साल के राकेश नाम से हुई है. टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम ब्रेकिंग: हिट एंड रन केस, तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचला
आपको बता दें कि मृतक राकेश रोज सुबह योग करने के लिए जाता था. अचानक हुई इस दुर्घटना से राकेश का परिवार सदमे में है. मृतक युवक अपने परिवार का इकलौता चिराग था. मृतक की 2 बच्चियां भी हैं. जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया. बता दें कि पानीपत में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बन गई है. इन सब घटनाओं से अगर प्रशासन जल्दी नहीं जागा तो राकेश जैसे कितने ही और लोग इस तरह की दुर्घटना के शिकार बनेंगे.