पानीपत: हरियाणा के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल आज पानीपत (Haryana DGP Prashant Kumar Agarwal) पहुंचे. यहां उन्होंने करनाल रेंज सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली. मीटिंग से पहले उन्होंने पानीपत में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के केस में फौरन कार्रवाई करने पर 4 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश डीजीपी ने कहा कि सोनाली फोगाट हत्याकांड प्रकरण (Sonali Phogat murder case) में हरियाणा पुलिस गोवा पुलिस के संपर्क में है. आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके, इसके लिए इस मामले में गोवा पुलिस को हरियाणा पुलिस की जो भी मदद चाहिए होगी वह निश्चित तौर पर दी जाएगी. इसके अलावा सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका की शिकायत के अनुसार हिसार के सदर थाना में लैपटॉप चोरी, डीवीआर चोरी का केस दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता से जांच जारी है.
एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि सोनीपत में पेट्रोल पंपों पर हुई लूट (robbery at petrol pumps in sonipat) की वारदात के मामले में सोनीपत पुलिस बहुत सजगता से आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, पेट्रोल पंपों की उधारी के मामले में उन्होंने कहा कि जल्द ही वित्त मंत्रालय से इस बारे में बातचीत कर बजट निकलवा कर उधारी चुकाई जाएगी.
पांच दिन के भीतर कोर्ट में चालान पेश करने के मामले में चांदनीबाग पुलिस स्टेशन (Chandani Bag Police Station Panipat) इंचार्ज इंसपेक्टर महिपाल को 20 हजार, सब इंसपेक्टर अत्तर सिंह को 15 हजार, एएसआई ऋषिपाल को 10 हजार और हेड कांस्टेबल सुनील को 5 हजार रुपये देकर सम्मानित किया है साथ ही इन्हें प्रशंसा पत्र भी दिया गया है.