पानीपत: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होना शुरू हो गई हैं. मंगलवार को पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह कादियान ने प्रेस वार्ता कर विधानसभा चुनाव में पानीपत ग्रामीण से अपनी दावेदारी पेश की. बिजेंद्र सिंह कादयान ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इस सरकार ने युवाओं को गुमराह करने का काम किया है. लेकिन लोकसभा चुनाव के मुद्दों का विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. कादियान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से बात करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के 5 साल पहले जारी किए गए घोषणा पत्र पर चर्चा करेंगे.
विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को लागू करनी चाहिए योग्यता
पूर्व शिक्षा मंत्री बिजेंद्र कादियान ने कहा कि साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी जिसके तुरंत बाद पंचायत के चुनाव हुए थे और शर्त रखी थी कि सरपंच के लिए 10वीं पास मेंबर के लिए 8 वीं पास होना जरुरी है. जिसके चलते 2 बार चुनाव का समय आगे भी बढ़ाया गया था. लेकिन 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं तो उन पर भी शिक्षा की शर्तें लागू होनी चाहिए.
'भाजपा सरकार लोगों को कर रही गुमराह'
बिजेंद्र सिंह कादियान ने कहा कि सरकार नौजवान और बेरोजगार युवाओं को गुमराह कर रही है. सरकार ढाई महीने में हजारों युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर रही है और युवाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं. जिसकी अंतिम तारीख 30 जुलाई है. कादियान ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के पास 90 दिन का समय बचा है, जबिक किसी भी नौकरी की भर्ती के लिए कम से कम 6 महीने का समय चाहिए.