ETV Bharat / state

हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर बड़ी ठगी, दो आरोपियों ने मिलकर ऐसे रची साजिश, एक गिरफ्तार - गांव कुराना पानीपत

आजकल हरियाणा के युवाओं में विदेश जाने का जुनून है. इसी का फायदा उठाकर विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक केस पानीपत के मथुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने पैसे ले लिए और विदेश भी नहीं भेजा. मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Foreign Sending Fraud in panipat
पानीपत में विदेश भेजने की धोखाधड़ी
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:04 AM IST

पानीपत: पानीपत पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पानीपत के गांव कुराना का रहने वाला है. थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि फरवरी में गांव सींक निवासी नरेश पुत्र फतेह सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी थी. शिकायत में उसने कहा था कि वो अपने भतीजे अजय को विदेश भेजना चाहता था. इसी दौरान 2021 में वो गांव कुराना निवासी दीपक पुत्र सूरजभान के संपर्क में आया. दीपक उससे कहने लगा कि वो बच्चों को विदेश भेजने का काम करता है.

शिकायतकर्ता नरेश के मुताबिक वो आरोपी दीपक की बातों पर विश्वास नहीं कर रहा था लेकिन उसने कई बच्चों के नाम पते बताते हुए कहा कि वह इन सबको अमेरिका भेज चुका है. आरोपी की बातों पर विश्वास करके उसने अपने भतीज के लिए भी हां कर दी. आरोपी दीपक ने अमेरिका भिजवाने का 26 लाख रुपए खर्चा बताया और 13 लाख रुपए पहले व बाकी पैसे विदेश पहुंचने के बाद लेने की बात कही.

पीड़ित ने विश्वास में आकर भतीजे अजय के कागजात आरोपी दीपक को देने के बाद 31 अक्टूबर 2021 को 5 लाख रुपए आरटीजीएस और 1 लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से आरोपी दीपक के खाते में डलवाने के साथ ही 2 लाख रुपए कैश दे दिए. पैसे लेने के बाद आरोपी ने कहा की वो अब जल्द ही फाइल लगवाकर अजय को विदेश भिजवा देगा. आरोपी ने 14 दिसम्बर 2021 को भतीजे अजय को दिल्ली बुलाया और उसी दिन घर आकर 3.50 लाख रुपए और नगद ले लिए.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर महिला से 14 लाख रुपए की ठगी

इसके बाद 15 दिसम्बर को फ्लाइट से भतीजे अजय को युक्रेन भेज दिया और कहा कि कुछ दिन युक्रेन में रहना होगा, बाद में आगे भेजेंगे. 5 जनवरी 2021 को आरोपी दीपक 1.57 लाख रुपए और उससे ले गया, जिसमें एक लाख रुपए उसने अपने एक परिचित से ब्याज पर लाकर आरोपी को दिए थे. इसके कुछ दिन बाद उसने आरोपी दीपक से आगे भेजने लिए कहा तो वो कहने लगा जैसे ही बात बनेगी वो बता देगा. इसके कुछ दिन बाद युक्रेन और रूस के बीच लड़ाई शुरु हो गई.

पीड़ित ने कहा कि उसने भतीजे की चिंता करते हुए आरोपी दीपक से बात की तो उसने 5 लाख रुपए और मांगे. 4 मार्च को उसने 5 लाख रुपए ब्याज पर लाकर आरोपी दीपक को दे दिए. इसके बाद भी आरोपी उसको बरगलाता रहा. अन्य कोई रास्ता ना पाकर उन्होंने किसी अन्य जानकार से बात करके भतीजे अजय को स्पेन भेजवा दिया. पीड़ित के मुताबिक जब इसके बाद जब आरोपी से संपर्क किया तो वो कहने लगा कि अभी अमेरिका नहीं भेज पायेगा, उनके 18 लाख 7 हजार रुपए वापस कर देगा.

पैसे मांगने पर आरोपी हर बार-बार बहाना बनाकर टालता रहा. 12 जनवरी 2023 को जब उसने फिर से पैसा मांगा तो आरोपी दीपक ने पैसे लोटाने से साफ मना कर दिया. उन्होंने जब शिकायत करने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर उससे उससे 18 लाख 7 हजार रुपए ले चुका है. पीड़ित सुनील की शिकायत पर आरोपी दीपक के खिलाफ थाना मतलौडा में आईपीसी की धारा 406, 420, 370 व 24 एमीग्रेशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम ने जांच शुरू कर दी थी. लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंम्भिक पूछताछ में उसने अपने एक और साथी की मिलीभगत स्वीकार की है. आरोपी के साथ कैथल के गांव पबनावा निवासी नरेश भी ठगी में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी दीपक को कोर्ट में पेश करके 3 दिन की रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें- पानीपत: विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी

पानीपत: पानीपत पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पानीपत के गांव कुराना का रहने वाला है. थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि फरवरी में गांव सींक निवासी नरेश पुत्र फतेह सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी थी. शिकायत में उसने कहा था कि वो अपने भतीजे अजय को विदेश भेजना चाहता था. इसी दौरान 2021 में वो गांव कुराना निवासी दीपक पुत्र सूरजभान के संपर्क में आया. दीपक उससे कहने लगा कि वो बच्चों को विदेश भेजने का काम करता है.

शिकायतकर्ता नरेश के मुताबिक वो आरोपी दीपक की बातों पर विश्वास नहीं कर रहा था लेकिन उसने कई बच्चों के नाम पते बताते हुए कहा कि वह इन सबको अमेरिका भेज चुका है. आरोपी की बातों पर विश्वास करके उसने अपने भतीज के लिए भी हां कर दी. आरोपी दीपक ने अमेरिका भिजवाने का 26 लाख रुपए खर्चा बताया और 13 लाख रुपए पहले व बाकी पैसे विदेश पहुंचने के बाद लेने की बात कही.

पीड़ित ने विश्वास में आकर भतीजे अजय के कागजात आरोपी दीपक को देने के बाद 31 अक्टूबर 2021 को 5 लाख रुपए आरटीजीएस और 1 लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से आरोपी दीपक के खाते में डलवाने के साथ ही 2 लाख रुपए कैश दे दिए. पैसे लेने के बाद आरोपी ने कहा की वो अब जल्द ही फाइल लगवाकर अजय को विदेश भिजवा देगा. आरोपी ने 14 दिसम्बर 2021 को भतीजे अजय को दिल्ली बुलाया और उसी दिन घर आकर 3.50 लाख रुपए और नगद ले लिए.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर महिला से 14 लाख रुपए की ठगी

इसके बाद 15 दिसम्बर को फ्लाइट से भतीजे अजय को युक्रेन भेज दिया और कहा कि कुछ दिन युक्रेन में रहना होगा, बाद में आगे भेजेंगे. 5 जनवरी 2021 को आरोपी दीपक 1.57 लाख रुपए और उससे ले गया, जिसमें एक लाख रुपए उसने अपने एक परिचित से ब्याज पर लाकर आरोपी को दिए थे. इसके कुछ दिन बाद उसने आरोपी दीपक से आगे भेजने लिए कहा तो वो कहने लगा जैसे ही बात बनेगी वो बता देगा. इसके कुछ दिन बाद युक्रेन और रूस के बीच लड़ाई शुरु हो गई.

पीड़ित ने कहा कि उसने भतीजे की चिंता करते हुए आरोपी दीपक से बात की तो उसने 5 लाख रुपए और मांगे. 4 मार्च को उसने 5 लाख रुपए ब्याज पर लाकर आरोपी दीपक को दे दिए. इसके बाद भी आरोपी उसको बरगलाता रहा. अन्य कोई रास्ता ना पाकर उन्होंने किसी अन्य जानकार से बात करके भतीजे अजय को स्पेन भेजवा दिया. पीड़ित के मुताबिक जब इसके बाद जब आरोपी से संपर्क किया तो वो कहने लगा कि अभी अमेरिका नहीं भेज पायेगा, उनके 18 लाख 7 हजार रुपए वापस कर देगा.

पैसे मांगने पर आरोपी हर बार-बार बहाना बनाकर टालता रहा. 12 जनवरी 2023 को जब उसने फिर से पैसा मांगा तो आरोपी दीपक ने पैसे लोटाने से साफ मना कर दिया. उन्होंने जब शिकायत करने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर उससे उससे 18 लाख 7 हजार रुपए ले चुका है. पीड़ित सुनील की शिकायत पर आरोपी दीपक के खिलाफ थाना मतलौडा में आईपीसी की धारा 406, 420, 370 व 24 एमीग्रेशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम ने जांच शुरू कर दी थी. लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंम्भिक पूछताछ में उसने अपने एक और साथी की मिलीभगत स्वीकार की है. आरोपी के साथ कैथल के गांव पबनावा निवासी नरेश भी ठगी में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी दीपक को कोर्ट में पेश करके 3 दिन की रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें- पानीपत: विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.