पानीपत: हरियाणा के पानीपत में देर शाम आए तूफान की वजह से करीब पांच गांवों में आग लग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि गन्ने की कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि किसी खेत में अवशेष जलने के बाद आए तूफान से ये आग इतनी भड़क उठी. कई जगहों पर हालात इस कदर खराब हो गए कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं पहुंच पाई. जहां पहुंची भी वहां फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे आग पर काबू पाया जा सका. देर रात आए तूफान से अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है. गांव वालों ने बताया कि सोमवार देर शाम अचानक खेतों में आग लगने की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई. आनन फानन मे इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. गांव वालों द्वारा बार-बार सूचित किये जाने के बावजूद जब फायर ब्रिगेड से कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो आग और दूर तक ना फैले इसको रोकने के लिए किसान खुद ही अपनी खड़ी फसलों पर ट्रैक्टर चलाने लगे.
गांव वालों ने बताया कि आग की चपेट में कुल पांच गांव आए हैं. इनमें बराना, नारा, समालखा समेत यमुना से लगते खेतों में आग लगी है. यमुना के किनारे स्थित खेतों की पूरी फसल जलकर खाक हो गई है. गांव वालों का कहना है कि पुलिस तो मौके पर पहुंच गई थी लेकिन कई जगह फायर को भी पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यमुना के साथ लगते इलाकों में फायर ब्रिगेड का जाना संभव नहीं था क्योंकि वहां रास्ते सही नहीं थे जिस वजह से वहां पूरी फसल चौपट हो गई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP