नूंह: जिले की डीटीपी टीम ने भारी पुलिस बल के साथ नलहड़ और नूंह शहर के राजस्व क्षेत्र में 9 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है. टीम ने अवैध कॉलोनी बना रहे भूमाफियाओं को नोटिस जारी किए थे, इसके बावजूद भी अवैध ढांचे बनाए जा रहे थे. इस पर डीटीपी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की है.
कई अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा : जिला नगर योजना अधिकारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीनेश कुमार ने बताया कि टीम ने सबसे पहले नलहड़ और पल्ला क्षेत्र में पहुंचकर लगभग 5 एकड़ की एक अनधिकृत कॉलोनी में मिट्टी की सड़कें, डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क, दीवारें और अवैध भवनों को तोड़ा. इसके अलावा, 1 एकड़ में बन रही एक और अनधिकृत कॉलोनी की मिट्टी की सड़कें ध्वस्त की गईं. नूंह शहर के तावडू रोड पर मारिया मंजिल स्कूल के पास 4 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी में मिट्टी की सड़कें और डीपीसी को भी नष्ट किया गया.
कार्रवाई से पहले दिया गया था कई बार नोटिस : उन्होंने कहा कि भूमाफिया अवैध कॉलोनियां और भवन बना रहे थे. कार्रवाई से पहले भू-मालिकों को कई नोटिस जारी किए गए, लेकिन इन्हें नजरअंदाज किया गया. मंगलवार को सभी अवैध ढांचे तोड़े गए. इस दौरान भीड़ जमा हुई, जिन्हें सलाह दी गई कि निवेश या निर्माण से पहले जिला नगर योजनाकार विभाग से जानकारी लें. प्रशासन अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा.
इसे भी पढ़ें : नूंह जिला नगर योजनाकार विभाग की बड़ी कार्रवाई, 28 एकड़ क्षेत्र में बने अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर