पानीपत: असंध रोड पर एक साल पहले बस का फर्श टूटा होने से बच्चे की नीचे गिरने से मौत हो गई थी. हादसे के एक साल बाद भी बच्चे के परिजन न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
मृतक बेटे के पिता संजय ने बताया कि एक साल पहले वो पूरे परिवार के साथ जोध सचियार गुरूद्वारे से सत्संग सुनकर लौट रहे थे. रास्ते में बस का फर्श टूटा होने की वजह से उनका बच्चा नीचे गिर गया था. जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
संजय ने बताया कि वो पिछले एक साल से न्याय के लिए ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से जब कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने पुलिस कप्तान से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. वहीं पुलिस कप्तान ने भी जल्द कार्रवाई का परिजनों को आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़िए: ETV BHARAT के स्टिंग में मास्क-सैनिटाइजर की कालाबाजारी का हुआ खुलासा
मृतक बच्चे के पिता ने कहा कि वो चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि जिस स्कूल बस टूटी हुई थी उस स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया जाए, ताकि आने वाले वक्त में स्कूल प्रशासन की लापरवाही का जिम्मेदार कोई दूसरा बच्चा ना होने पाए.