पानीपत: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए जगह-जगह पुलिस की ओर से चेकिंग भी की जा रही है. पानीपत में भी पुलिस की ओर से नाके लगाकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान जब एसएचओ ने एक कार चालक को पूछताछ के लिए रोकना चाहा तो उसने एसपीओ को अपनी कार के बोनट पर काफी दूर तक घसीटा.
मामला पानीपत के मॉडल टाउन क्षेत्र का है, जहां ड्यूटी के दौरान एसपीओ ने कार चालक को रोका तो उसने गाड़ी नहीं रोकी, जिसके चलते एसपीओ ने कार के आगे जाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक फिर भी नहीं माना और उसने एसपीओ पर कार चढ़ाने की कोशिश की.
जिसके बाद एसपीओ कार के बोनट पर लटक गया. कार चालक उसे घसीटता हुआ ले गया और चौक पर फेंककर फरार हो गया. इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक भी कार की चपेट में आ गया. ई-रिक्शा चालक का पैर कट गया और ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए .
ये भी पढ़िए: फतेहाबादः टोहाना में श्मशान घाट से मिले दो हैंड ग्रेनेड
पूरी घटना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घायल पुलिसकर्मी और ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.