पानीपत: 14 फरवरी को पानीपत पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर पलटाने और अन्य कई गाड़ियों को टक्कर मारकर फरार हुए कैंटर चालक को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कैंटर चालक का नाम विजय पुत्र बंशीलाल है. वो मूल रूप से जम्मू का रहने वाला है और फिलहाल पानीपत के सेक्टर 29 में रह रहा था.
बता दें कि 14 फरवरी को आरोपी विजय ने ट्रक यूनियन के पास कई गाड़ियों को टक्कर मारी थी और पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारकर पलटा दिया था. जिसकी वजह से गाड़ी को काफी नुकसान हुआ था. साथ ही इस हादसे में दो पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए थे.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: 35 ग्राम हेरोइन और 11 किलो गांजे सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस से बदला लेने के लिए गाड़ी को मारी टक्कर
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस दिन उसने इन दुर्घटनाओं को अंजाम दिया था उस दिन उसने शराब पी रही थी और लगभग 10 से 15 दिन पहले उसे पुलिस कर्मियों की ओर से उसे रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर वार्निंग भी दी गई थी. जिसकी वजह से वो पुलिसकर्मियों से मन ही मन रंजिश रखे हुए था और पुलिस कर्मियों से बदला लेने की फिराक में था. शराब के नशे में धुत होकर बदला लेने की नीयत से उसने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी थी.