पानीपत में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. खबर है कि दहेज के लालच में ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. पहले तो उन्होंने महिला के साथ मारपीट की. फिर उसके पेट पर लात मारी. डिलीवरी की वजह से महिला के पेट के टांके लगे हुए थे. पेट पर लात लगने से महिला के पेट के टांके फट गए. जिससे महिला कि मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया.
मृतका के भाई ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने अपनी बहन की शादी करनाल के दक्षिणा गांव के रहने वाले युवक से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी. इस दौरान उन्होंने दहेज भी दिया था. इसके बाद शादी के बाद से ही सास-ससुर और पति दहेज की मांग करने लगे. जिसके बाद लड़की के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों को ₹8 लाख दिए. जब महिला की डिलीवरी होने वाली थी, तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने ₹1 लाख की डिमांड की. मृतका के पिता ने कहा कि वो डिलीवरी के बाद रुपये ससुराल पक्ष को दे देगा.
जिसकी वजह से ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी का सही इलाज नहीं कराया. पूजा नाम की महिला की डिलीवरी सिजेरियन हुई थी. जिसके बाद पूजा के घर बेटा पैदा हुआ. अस्पताल से छुट्टी के बाद पूजा को ससुराल पक्ष के लोग घर ले गए. इसके बाद पूजा का घर पर फोन आया कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग उससे पैसों की डिमांड कर रहे हैं. थोड़ी देर बाद पूजा का फोन आया और उसने कहा कि उसके साथ मारपीट हुई है.
उसके पति ने उसके पेट पर लात मारी है. जिससे डिलीवरी के वक्त लगाए गए टांके फट गए. जिससे खून का रिसाव हो रहा है. इस जानकारी पर जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को ले जाओ. वो अपनी बेटी को लेकर पानीपत के अस्पताल में पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.