पानीपत: एक तरफ किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 11 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं तो दूसरी तरफ सरकार और उनके नेता मीडिया से अब दूरी बनाने लगे हैं.
रविवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. वो पानीपत के बहरामपुर गांव में अपने साथी के घर शादी में शरीक होने आए थे.
ये भी पढ़ें- फसल की जगह सब्जी काट रहे किसान, कहा- मोदी ने किया ये हाल
बहरामपुर गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री का दिल खोलकर स्वागत किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और हेलीकॉप्टर में बैठकर वापस घर लौट गए. एक तरफ जहां जेजेपी के विधायक किसानों के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ अब उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मीडिया से दूरी बना रहे हैं.