ETV Bharat / state

पानीपत में पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प

पानीपत में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने डंडे बरसाये. यहां पुलिस एक हत्या के मामले में निशानदेही करने गई थी. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही है.

clash between police and women in panipat
clash between police and women in panipat
author img

By

Published : May 8, 2020, 6:07 PM IST

Updated : May 12, 2020, 6:36 PM IST

पानीपत: पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. पानीपत में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को घसीटकर डंडे से पीटा. जिस समय पुलिस महिलाओं को पीट रही थी, वहां कोई भी महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थी. इस दौरान थाना प्रभारी भी महिलाओं से भिड़ते हुए नजर आए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस असली मुजरिम को नहीं पकड़ रही है, केवल खानापूर्ति कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस का काम तफ्तीश करना है. वो पुलिस कर रही है. इसमें 3 लोगों को पकड़ लिया है. बीते दिन पुलिस तफ्तीश के लिए गई था, जहां पर महिलाएं और स्थानीय लोग इक्कठा हो गए. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए ये करना पड़ा.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी पुलिसकर्मी ने महिलाओं के बाल नहीं पकड़े, लेकिन कैमरे में जो तस्वीर कैद हुई हैं उनमें पुलिस महिलाओं को पीटती नजर आ रही है. जिस समय महिलाओं को पीटा जा रहा था उस समय कोई भी महिला मौजूद नहीं थी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

घटना 6 मई की है, जब उझा रोड स्थित साईं कॉलोनी में 23 साल के ऑटो चालक को तीन युवकों ने बुरी तरह पीट दिया था. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उसी मामले में शुक्रवार को पुलिस तफ्तीश के लिए गई थी.

पानीपत: पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. पानीपत में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को घसीटकर डंडे से पीटा. जिस समय पुलिस महिलाओं को पीट रही थी, वहां कोई भी महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थी. इस दौरान थाना प्रभारी भी महिलाओं से भिड़ते हुए नजर आए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस असली मुजरिम को नहीं पकड़ रही है, केवल खानापूर्ति कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस का काम तफ्तीश करना है. वो पुलिस कर रही है. इसमें 3 लोगों को पकड़ लिया है. बीते दिन पुलिस तफ्तीश के लिए गई था, जहां पर महिलाएं और स्थानीय लोग इक्कठा हो गए. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए ये करना पड़ा.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी पुलिसकर्मी ने महिलाओं के बाल नहीं पकड़े, लेकिन कैमरे में जो तस्वीर कैद हुई हैं उनमें पुलिस महिलाओं को पीटती नजर आ रही है. जिस समय महिलाओं को पीटा जा रहा था उस समय कोई भी महिला मौजूद नहीं थी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

घटना 6 मई की है, जब उझा रोड स्थित साईं कॉलोनी में 23 साल के ऑटो चालक को तीन युवकों ने बुरी तरह पीट दिया था. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उसी मामले में शुक्रवार को पुलिस तफ्तीश के लिए गई थी.

Last Updated : May 12, 2020, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.