गुरुग्राम: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आज गुरुग्राम पहुंचीं, जहां उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक बताया. उन्होंने कहा कि हम भी बच्चों को बाहर भेजने में काफी डरते हैं.
दरअसल, गुरुग्राम में एक निजी कार्यक्रम में मलाइका अरोड़ा पहुंची थीं, जहां उन्होंने रिबन काटकर इनॉग्रेशन भी किया तो वहीं पत्रकारों के द्वारा सैफ अली खान पर हुए हमले पर पूछे गए सवाल पर मलाइका अरोड़ा ने जवाब दिया कि सैफ के घर में जिस तरह से हमला हुआ है, वो वाकई चिंता का विषय है. सुरक्षा चाहे फिल्म स्टार की हो या आम नागरिक की, सभी के लिए ही बेहद जरुरी है. उन्होंने कहा कि हम भी जब अपने बच्चों को घर से बाहर भेजते हैं तो चिंता होती है कि वो सुरक्षित है या नहीं.
सुरक्षा में चूक को हलके में नहीं लेना चाहिए : उन्होंने कहा कि सुरक्षा में हुई चूक को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. सुरक्षा चाहे घर में हो या घर के बाहर, उसको हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए. बहरहाल सैफ अली खान आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेशी घुसपैठिये ने सैफ अली खान को चाकू क्यों मारा? सामने आई वजह, आरोपी ने भी कबूला
इसे भी पढ़ें : "बुलेट राजा" सैफ अली खान के पास गुरुग्राम में 800 करोड़ का पटौदी पैलेस, देखिए ठाठ बाट वाली इनसाइड फोटोज़