ETV Bharat / state

भिवानी की बेटी मुस्कान ने पैरा एथलेटिक्स में जीता गोल्ड, पिता हुए भावुक, कहा-"ऐसे बच्चे भी नहीं होते किसी से कम" - NATIONAL PARA ATHLETICS

भिवानी की बेटी मुस्कान ने पैरा एथलेटिक्स में गोल्ड जीता है. बेटी की जीत पर मुस्कान के पिता भावुक होकर रोने लगे.

Bhiwani daughter Muskan won gold
भिवानी की बेटी मुस्कान ने जीता गोल्ड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 22, 2025, 2:24 PM IST

भिवानी: खेल नगरी भिवानी की बेटियों ने कमाल कर दिया है. देश ही नहीं दुनिया में अपना नाम किया है. जिले की बेटी मुस्कान ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट में गोल्ड मेडल जीता है. मुस्कान के गोल्डन गर्ल बनने पर उनका भिवानी में भव्य स्वागत किया गया. चेन्नई में आयोजित पैरा एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मुस्कान ने सबसे लंबी दूरी पर गोला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है.

दिव्यांग खिलाड़ी है मुस्कान: दरअसल मुस्कान दिव्यांग खिलाड़ी है. अपनी उपलब्धि पर मुस्कान ने कहा कि, "मैंने गोल्ड मेडल जीता है. मैं दो साल से प्रैक्टिस कर रही थी. मेरे माता, पिता और हमारे कोच सर को मैं इस सफलता का श्रेय देती हूं."

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (ETV Bharat)

नहीं मिल पा रही खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं: वहीं, मुस्कान के कोच मदन का कहना है कि, "एक कोच अच्छी ट्रेनिंग दे सकता है. पर ये गोल्ड मेडल मुस्कान की मेहनत और उसके परिजनों की लगन से आया है. सरकार पैरा एथलीट खिलाड़ियों को काफी सुविधाएं दे रही है. पर अब भी काफी सुविधाओं का अभाव है. वो मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाए."

पिता हुए भावुक: साथ ही मुस्कान के पिता रमेश श्योराण अपनी बेटी की जीत पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि, "दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं होते. ऐसे सभी बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को बढ़ने का मौका देना चाहिए."

113 खिलाड़ियों ने जीता मेडल: बता दें कि चेन्नई में आयोजित नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के 172 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 113 खिलाड़ियों ने मेडल जीता है. इनमें पुरुष खिलाड़ियों ने 66 मेडल और महिला खिलाड़ियों ने 37 मेडल जीते हैं. इनमें हरियाणा की टीम ने कुल 53 स्वर्ण पदक, 31 रजत पदक और 29 कांस्य पदक जीते हैं. इन विजेताओं में एक नाम मुस्कान का है. दो साल से शॉट पुट खेल रही मुस्कान ने कड़ी मेहनत से ये गोल्ड मेडल जीता है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप 2025: हरियाणा बना चैंपियन, खेल मंत्री आरती सिंह राव ने दी बधाई - NATIONAL PARA ATHLETIC CHAMPIONSHIP

भिवानी: खेल नगरी भिवानी की बेटियों ने कमाल कर दिया है. देश ही नहीं दुनिया में अपना नाम किया है. जिले की बेटी मुस्कान ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट में गोल्ड मेडल जीता है. मुस्कान के गोल्डन गर्ल बनने पर उनका भिवानी में भव्य स्वागत किया गया. चेन्नई में आयोजित पैरा एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मुस्कान ने सबसे लंबी दूरी पर गोला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है.

दिव्यांग खिलाड़ी है मुस्कान: दरअसल मुस्कान दिव्यांग खिलाड़ी है. अपनी उपलब्धि पर मुस्कान ने कहा कि, "मैंने गोल्ड मेडल जीता है. मैं दो साल से प्रैक्टिस कर रही थी. मेरे माता, पिता और हमारे कोच सर को मैं इस सफलता का श्रेय देती हूं."

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (ETV Bharat)

नहीं मिल पा रही खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं: वहीं, मुस्कान के कोच मदन का कहना है कि, "एक कोच अच्छी ट्रेनिंग दे सकता है. पर ये गोल्ड मेडल मुस्कान की मेहनत और उसके परिजनों की लगन से आया है. सरकार पैरा एथलीट खिलाड़ियों को काफी सुविधाएं दे रही है. पर अब भी काफी सुविधाओं का अभाव है. वो मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाए."

पिता हुए भावुक: साथ ही मुस्कान के पिता रमेश श्योराण अपनी बेटी की जीत पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि, "दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं होते. ऐसे सभी बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को बढ़ने का मौका देना चाहिए."

113 खिलाड़ियों ने जीता मेडल: बता दें कि चेन्नई में आयोजित नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के 172 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 113 खिलाड़ियों ने मेडल जीता है. इनमें पुरुष खिलाड़ियों ने 66 मेडल और महिला खिलाड़ियों ने 37 मेडल जीते हैं. इनमें हरियाणा की टीम ने कुल 53 स्वर्ण पदक, 31 रजत पदक और 29 कांस्य पदक जीते हैं. इन विजेताओं में एक नाम मुस्कान का है. दो साल से शॉट पुट खेल रही मुस्कान ने कड़ी मेहनत से ये गोल्ड मेडल जीता है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप 2025: हरियाणा बना चैंपियन, खेल मंत्री आरती सिंह राव ने दी बधाई - NATIONAL PARA ATHLETIC CHAMPIONSHIP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.