पानीपत: मतलौडा थाने की बहौली पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक सवार भाई-बहन दिल्ली पैरलल नहर में गिर गए. आसपास के लोगों ने बहन को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन भाई पानी के तेज बहाव में बह गया. करीब एक किलोमीटर दूर से भाई का शव निकाला गया. महिला के परिजनों ने उसके पति पर दोनों को धक्का देने का आरोप लगाया है. मतलौडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
करनाल जिले के गांव निसिंग निवासी 35 वर्षीय राजेश उर्फ राजू करनाल स्थित एक चावल मिल में मुनीम था. राजेश की बहन सुमन की शादी 2008 में मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव रेरकलां निवासी भूपेंद्र के साथ हुई थी. भूपेंद्र रिफाइनरी में वेल्डर है. राजेश के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा रहता था. कई बार पंचायत और समझौते हुए.
शुक्रवार को सुमन ने अपने भाई राजेश को फोन करके पति से झगड़ा होने और उसे लेकर जाने की बात कही थी. इसके बाद राजेश अपनी बहन को लेने उसके ससुराल पहुंचा. आरोप है कि भूपेंद्र के परिजन ने उसे घर में नहीं घुसने दिया. बाहर से बाहर ही सुमन को उसके साथ भेज दिया.
ये भी पढे़ं- कैथल: पत्नी की हत्या का आरोपी संस्कृत टीचर गिरफ्तार
इसके बाद दोनों के नहर में गिरने की सूचना मिली. राजेश के भाई विनोद और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. सुमन इकलौती बहन है. अब परिवार में केवल सुमन और उनकी मां बची है. राजेश की मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है.