पानीपत: राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम के एक और गवाह पर हमला हुआ है. ताजा मामला 16 नवंबर का है जब आसाराम केस में मुख्य गवाह महेंद्र चावला पर पूर्व सरपंच ने जानलेवा हमला कर दिया. ये हमला पूर्व सरपंच ने कैमरे के सामने किया.
आसाराम केस में मुख्य गवाह पर हमला
हमले का एक वीडियो भी सामने आई है जो खुद पीड़ित महेंद्र चावला ने बनाई है. हमले के बाद महेंद्र चावला को पानीपत पुलिस अपने साथ ले गई. जहां महेंद्र का मेडिकल कराया गया. इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाते हुए कहा कि पूर्व सरपंच सुरेंद्र शर्मा ने मुझ पर जानलेवा हमला किया है. उन्होंने ये भी कहा कि हर समय सुरक्षा रहने के बावजूद उन पर ये हमला किया गया है.
पहले भी हो चुके हैं जानलेवा हमले
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी महेंद्र चावला के घर पर हमला किया गया था, जिसके बाद चावला ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. बहरहाल, इस पूरे मामले पर पुलिस कप्तान ने कहा कि चावला की शिकायत मिली है. जाँच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: राम रहीम और हनीप्रीत मिले तो बिगड़ेगी कानून व्यवस्था- अंशुल छत्रपति
गौरतलब है कि नाबालिग से दुराचार का आरोपी आसाराम जोधपुर जेल में बंद है. वहीं इस दौरान आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले कई लोगों पर अबतक जानलेवा हमले हो चुके हैं.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, सरेराह डॉक्टर पर हथियारों से हमला कर लूट लिए 35 हजार