पानीपत: प्रदेश के कई जिलों में आशा वर्कर्स का धरना प्रदर्शन जारी है. न्यूनतम वेतन समेत कई मांगों लेकर आशा वर्कर्स धरने पर बैठी हैं. शुक्रवार को आशा वर्कर्स ने पानीपत शहरी क्षेत्र के विधायक प्रमोद विज के कार्यालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि, इन आशा वर्करों की मांग है कि उनका न्यूनतम वेतन लागू किया जाए. 2018 में जो सरकार के साथ समझौता हुआ था उस वादे को भी पूरा किया जाए. इसके साथ ही 4जी सिम उपलब्ध करवाए जाए. आशा वर्कर्स का कहना है कि वे अपने परिवार का गुजारा इतने पैसों में नहीं चला पाती जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
कोरोना महामारी के संकट के दौरान इन वर्करों ने एक कोरोना वॉरियर की तरह काम किया और अब भी प्रदेश में लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं. आशा वर्कर्स का कहना है कि कई आशा वर्कर कोरोना से ग्रस्त हो गई हैं, उनका इलाज सरकार द्वारा मुफ्त में करवाया जाए.
आशा वर्करों ने विधायक के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में विधायक उनकी समस्या को उठाएं ताकि उनकी मांगें पूरी हो सके.
ये भी पढ़ें- 30 साल की समस्या को बिजली मंत्री ने एक ही दिन में सुलझाया