पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत के बाबरपुर मंडी एरिया में झाड़ियों में एक 42 साल के शख्स का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. सबसे पहले शव को कुछ राहगीरों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. हालांकि इस हालत में शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले मोहन के रूप में हुई है. वो 17 तारीख को दिल्ली से पानीपत अपनी बहन के घर आ रहा था और उसने अपनी भांजी निशा को फोन कर यह भी बताया था कि वह रास्ते में हैं. जल्द ही पहुंच जाएगा उसके बाद देर रात 11 बजे उसने अपनी भांजी को फोन किया कि उसे लेने के लिए मॉडल टाउन के रामलाल चौक पर आ जाए, लेकिन थोड़ी देर बाद किसी दूसरे शख्स का फोन आया कि पानीपत टोल प्लाजा के पास उसका एक्सीडेंट हो गया है.
कॉल कटने के कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ हो गया. परिजन मोहनलाल को खोजते रहे, लेकिन मोहनलाल का कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों ने इसकी शिकायत 18 तारीख को पानीपत के मॉडल टाउन थाना को दी, लेकिन पुलिस को भी मोहन लाल के बारे में कोई सूचना नहीं मिली. रविवार को राहगिरों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके कंधे पर बैग लटका हुआ था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब शिनाख्त की, तो वो लापता मोहनलाल का शव निकला.
ये भी पढ़ें- कॉलेज की छात्रा के साथ प्यार...सेक्स और धोखा! वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, रेप का केस दर्ज
शव पर तेजधार हथियार के वार के 5 निशान मिले हैं. मामले के बारे में पुलिस का कहना है कि शख्स की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल कर्मचारी ने नर्स से कहा- मेरे साथ सेक्स करो वरना उठवा लूंगा, हो गई FIR