नई दिल्ली: आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिला है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं, जबकि भारत के 22 वर्षीय बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज टेस्ट के नंबर 2 बैटर बन गए हैं. इस दोनों के अलावा विराट कोहली को भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 9 स्थान का फायदा हुआ है.
जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज
इससे पहले बुमराह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान पहली नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने थे. इसके बाद अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर से उन्होंने इस स्थान पर कब्जा किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के बाद बुमराह ने 2 स्थान की छलांगा लगाई और उन्होंने कगिसो रबाडा (872) और जोश हेजलवुड (860) को पीछे छोड़ दिया है.
The Numero Uno in the ICC Men's Test Bowler Rankings 🔝
— BCCI (@BCCI) November 27, 2024
Jasprit Bumrah 🫡 🫡
Congratulations! 👏👏#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/mVYyeioOSt
यशस्वी जायसवाल ने ठोका पहले स्थान के लिए दावा
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट (903) पहले स्थान पर हैं. इसके बाद भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं. जिन्हें पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाने का इनाम मिला है. अब वो नंबर 1 के स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे. अब उनके 825 रेटिंग अंक हैं, ये उनके करियर के सबसे ज्यादा अंक हैं. जायसवाल रूट से सिर्फ 78 रेटिंग अंक पीछे हैं. विराट कोहली 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 9 स्थान की छलांग लगाई है.
YASHASVI JAISWAL MOVES TO NO.2 POSITION IN ICC TEST BATTING RANKINGS.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 27, 2024
- Yashasvi Jaiswal, The Star..!!!! 🌟 pic.twitter.com/6dFtECfb99