ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में 100 एकड़ फसल राख, समय पर पहुंचती दमकल तो बुझ जाती आग - पानीपत राक्सेड़ा दतौली गांव भीषण आग

पानीपत में सैकड़ों एकड़ में फैली गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू तो पाया, लेकिन तबतक करीब 100 एकड़ गेहूं की फसल स्वाह हो चुकी थी.

panipat 100 acres land fire
पानीपत में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:17 PM IST

पानीपत: समालखा क्षेत्र के गांव राक्सेड़ा-दतौली मार्ग स्थित गेहूं की फसल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. तीन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने फसल पर ट्रैक्टर चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की टीम पहुंची और फिर तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग से करीब 100 एकड़ गेहूं की फसल स्वाहा हो चुकी थी.

मौके पर पहुंचे पटवारी ने नुकसान का आंकलन किया है. अभी तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं लगा है.

पानीपत में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग
बता दें कि समालखा क्षेत्र के गांव राक्सेडा-दतौली मार्ग पर राक्सेडा, दतौली और घसौली के किसानों के खेत हैं. इनमें कई किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई है. पूरी जमीन में गेहूं लगे थे. शनिवार दोपहर करीब 1 बजे समालखा की तरफ से गेहूं की फसल में आग शुरू हुई. देखते ही देखते हवा के साथ आग फैलती चली गई.

ये भी पढ़िए: किसान ने महज 1 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उगाई थी फसल, उसमें भी लगी आग, अब कैसे भरेगा परिवार का पेट

आसपास के लोगों ने राक्सेड़ा, दतौली और घसौली गांव और दमकल विभाग को आग की सूचना दी. तीनों गांवों के किसान ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे. आग से आसपास फसल को जोतकर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया. हवा तेज होने के कारण आग बढ़ती चली गई.

'घटना के वक्त बंद थी बिजली की सप्लाई'

सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की टीम 10 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग तब तक 100 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल को खाक कर चुकी थी. किसानों ने बताया कि शनिवार को दिन में बिजली सप्लाई बंद थी. ऐसे में बिजली से आग लगने का सवाल नहीं उठता है.

पानीपत: समालखा क्षेत्र के गांव राक्सेड़ा-दतौली मार्ग स्थित गेहूं की फसल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. तीन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने फसल पर ट्रैक्टर चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की टीम पहुंची और फिर तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग से करीब 100 एकड़ गेहूं की फसल स्वाहा हो चुकी थी.

मौके पर पहुंचे पटवारी ने नुकसान का आंकलन किया है. अभी तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं लगा है.

पानीपत में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग
बता दें कि समालखा क्षेत्र के गांव राक्सेडा-दतौली मार्ग पर राक्सेडा, दतौली और घसौली के किसानों के खेत हैं. इनमें कई किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई है. पूरी जमीन में गेहूं लगे थे. शनिवार दोपहर करीब 1 बजे समालखा की तरफ से गेहूं की फसल में आग शुरू हुई. देखते ही देखते हवा के साथ आग फैलती चली गई.

ये भी पढ़िए: किसान ने महज 1 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उगाई थी फसल, उसमें भी लगी आग, अब कैसे भरेगा परिवार का पेट

आसपास के लोगों ने राक्सेड़ा, दतौली और घसौली गांव और दमकल विभाग को आग की सूचना दी. तीनों गांवों के किसान ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे. आग से आसपास फसल को जोतकर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया. हवा तेज होने के कारण आग बढ़ती चली गई.

'घटना के वक्त बंद थी बिजली की सप्लाई'

सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की टीम 10 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग तब तक 100 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल को खाक कर चुकी थी. किसानों ने बताया कि शनिवार को दिन में बिजली सप्लाई बंद थी. ऐसे में बिजली से आग लगने का सवाल नहीं उठता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.