पानीपत: समालखा क्षेत्र के गांव राक्सेड़ा-दतौली मार्ग स्थित गेहूं की फसल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. तीन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने फसल पर ट्रैक्टर चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की टीम पहुंची और फिर तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग से करीब 100 एकड़ गेहूं की फसल स्वाहा हो चुकी थी.
मौके पर पहुंचे पटवारी ने नुकसान का आंकलन किया है. अभी तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं लगा है.
ये भी पढ़िए: किसान ने महज 1 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उगाई थी फसल, उसमें भी लगी आग, अब कैसे भरेगा परिवार का पेट
आसपास के लोगों ने राक्सेड़ा, दतौली और घसौली गांव और दमकल विभाग को आग की सूचना दी. तीनों गांवों के किसान ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे. आग से आसपास फसल को जोतकर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया. हवा तेज होने के कारण आग बढ़ती चली गई.
'घटना के वक्त बंद थी बिजली की सप्लाई'
सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की टीम 10 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग तब तक 100 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल को खाक कर चुकी थी. किसानों ने बताया कि शनिवार को दिन में बिजली सप्लाई बंद थी. ऐसे में बिजली से आग लगने का सवाल नहीं उठता है.