झज्जर: जिले में सालों पहले पिता की हत्या का बदला बेटे ने लिया. पिता के हत्यारों के जेल से बाहर आने के बाद बेटे ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल का इलाज शहर के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि दूसरा आरोपी बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिता के हत्यारे पर चला दी गोलियां: ये पूरा वाकया झज्जर जिले के छुड़ानी गांव की है. यहां एक युवक ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दोषियों पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक ने छुड़ानी गांव के हवा सिंह और रवि नाम के शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. हमले में घायल सिंह को गोली लग गई. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायल के परिजन का बयान: घायल हवा सिंह के भतीजे प्रवीण ने बताया, "उसके चाचा हवा सिंह और रवि नाम के शख्स ने गोलियां बरसाने वाले आरोपी अनूप की मां के साथ मिलकर साल 2002 में महावीर की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. महावीर के बेटे अनूप ने बदला लेने के लिए हवा सिंह और रवि पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक अपने साथी के साथ घटना वाले दिन गांव के अड्डे पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया. युवक ने हवा सिंह और रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. हादसे में हवा सिंह घायल हो गया. घायल हवा सिंह के चेहरे और पीठ में रीड की हड्डी के पास गोली लगी है. वहीं, रवि हमले में बाल बाल बच गया."
घायल की हालत गंभीर: इस पूरे मामले में अस्पताल के निदेशक डॉक्टर मनीष शर्मा का कहना है कि घायल हवा सिंह की स्थिति फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है. उसका खून ज्यादा बह चुका है. उसकी सर्जरी की जाएगी, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हमले के बाद से ही हमलावर फरार है. पुलिस ने घायल हवा सिंह के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कई टीमों का गठन कर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: अंबाला में दामाद ने सास पर चलाई गोलियां, पत्नी से चल रहा था विवाद