ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बारातियों पर पथराव, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, महिलाएं सहित दर्जनों घायल - FIGHT WEDDING PROCESSION GURUGRAM

गुरुग्राम में बारातियों पर पथराव और मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान कई महिला सहित दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

fight with baraatis in Gurugram
गुरुग्राम में बारातियों पर पथराव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 9:32 AM IST

गुरुग्राम: जिले में दलित समाज की बारात पर पथराव का मामला सामने आया है. पीड़ित समाज ने मामले की शिकायत थाने में की है. साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. विवाद के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये घटना गुरुग्राम जिले के सोहना सदर थाना क्षेत्र की है. यहां निमोठ पुलिस चौकी के गांव टेठंड बादशाहपुर में बीती रात एक दलित समाज की बारात में आए बारातियों और स्वर्ण समाज के लोगों के बीच मारपीट हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों में ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और ईंट पत्थर चलाए. इस दौरान कई महिला सहित दर्जन भर लोगों को चोटें आई है.

पीड़ित का आरोप: इस मामले में पीड़ित मांगे राम ने कहा, "मेवात के गांव सुध से बारात टेठंड बादशाहपुर गांव में आई थी. बारात बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाच रही थी. सभी बाराती अपनी ही धुन में थे. इसी दौरान अचानक सवर्ण समाज के कुछ लोग आए. उन्होंने बारातियों पर हमला बोल दिया, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें लगी है. साथ ही दो गाड़िया भी क्षतिग्रस्त हुई है."

गुरुग्राम में बारातियों संग मारपीट (ETV Bharat)

डीजे को लेकर शुरू हुआ विवाद: वहीं, गांव के चौकीदार ने भी सवर्ण समाज पर मारपीट और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है. गांव के सरपंच का कहना है कि गांव में लड़की की शादी थी. डीजे को लेकर विवाद हुआ. सवर्ण समाज के लोगों ने कहा कि डीजे बंद करो. इस पर विवाद हुआ. पुलिस की मौजूदगी में लड़की की विदाई की गई.

एसीपी से की मुलाकात: इस पूरे मामले में दलित समाज का कहना है कि सोहना के सदर पुलिस थाना पहुंचे हैं. हमने एसीपी से मुलाकात कर शिकायत की है. सवर्ण समाज के लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है. बारातियों के साथ मारपीट भी किया है. एसीपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई: इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. दोनों पक्षों के लोगों को चोट लगी है. कई महिलाएं भी घायल हुई है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुई शादी: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जैसे ही दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पीसीआर को मौके पर तैनात किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद शादी की सभी रस्में पूरी की गई.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में रंजिश में नाबालिग का अपहरण कर हत्या, छोटी गैंग चलाते हैं सभी आरोपी

गुरुग्राम: जिले में दलित समाज की बारात पर पथराव का मामला सामने आया है. पीड़ित समाज ने मामले की शिकायत थाने में की है. साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. विवाद के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये घटना गुरुग्राम जिले के सोहना सदर थाना क्षेत्र की है. यहां निमोठ पुलिस चौकी के गांव टेठंड बादशाहपुर में बीती रात एक दलित समाज की बारात में आए बारातियों और स्वर्ण समाज के लोगों के बीच मारपीट हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों में ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और ईंट पत्थर चलाए. इस दौरान कई महिला सहित दर्जन भर लोगों को चोटें आई है.

पीड़ित का आरोप: इस मामले में पीड़ित मांगे राम ने कहा, "मेवात के गांव सुध से बारात टेठंड बादशाहपुर गांव में आई थी. बारात बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाच रही थी. सभी बाराती अपनी ही धुन में थे. इसी दौरान अचानक सवर्ण समाज के कुछ लोग आए. उन्होंने बारातियों पर हमला बोल दिया, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें लगी है. साथ ही दो गाड़िया भी क्षतिग्रस्त हुई है."

गुरुग्राम में बारातियों संग मारपीट (ETV Bharat)

डीजे को लेकर शुरू हुआ विवाद: वहीं, गांव के चौकीदार ने भी सवर्ण समाज पर मारपीट और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है. गांव के सरपंच का कहना है कि गांव में लड़की की शादी थी. डीजे को लेकर विवाद हुआ. सवर्ण समाज के लोगों ने कहा कि डीजे बंद करो. इस पर विवाद हुआ. पुलिस की मौजूदगी में लड़की की विदाई की गई.

एसीपी से की मुलाकात: इस पूरे मामले में दलित समाज का कहना है कि सोहना के सदर पुलिस थाना पहुंचे हैं. हमने एसीपी से मुलाकात कर शिकायत की है. सवर्ण समाज के लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है. बारातियों के साथ मारपीट भी किया है. एसीपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई: इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. दोनों पक्षों के लोगों को चोट लगी है. कई महिलाएं भी घायल हुई है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुई शादी: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जैसे ही दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पीसीआर को मौके पर तैनात किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद शादी की सभी रस्में पूरी की गई.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में रंजिश में नाबालिग का अपहरण कर हत्या, छोटी गैंग चलाते हैं सभी आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.