पंचकूला: कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार और हरियाणा सरकार अलर्ट है. प्रदेश सरकार ने कांग्रेस को महामारी घोषित किया हुआ है. हरियाणा में भी कोरोना वायरस के केस पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. वहीं इस महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर बना रहा है.
पंचकूला में बनेंगे दो क्वॉरेंटाइन वार्ड
स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक सूरजभान कंबोज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेशभर के हर जिले में अलग से क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. जिसमें कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा. पंचकूला में भी क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाने के लिए दो जगहों को चुना गया है. जहां कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः RTI खुलासा: 9 साल में लोकायुक्त की 75% सिफारिशों पर सरकार ने नहीं की कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक सूरजभान कंबोज ने बताया कि क्वॉरेंटाइन के लिए शहर से अलग जगह को इसलिए चुना गया है. ताकि संदिग्ध केसों को आइसोलेशन वार्ड में अलग से रखा जा सके. जहां भीड़-भाड़ ना हो, जोकि भीड़ से थोड़ा अलग हो जिससे कि वायरस फैलने का खतरा कम रहे.