पंचकूला: जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें कर्नल, मेजर और 3 जवान शहीद हो गए. एनकाउंटर में शहीद होने वाले जांबाजों में एक नाम पंचकूला के मेजर अनुज सूद का भी है. मेजर अनुज सूद ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स के अधिकारी थे.उनके पिता चंद्रकांत सूद सेना में ब्रिगेडियर रहे चुके हैं.
रि. ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शाहदत पर गर्व है. उनका बेटा देश की सुरक्षा करते करते शहीद हुआ है. उन्हें अब यही लगता है कि वो देश के लिए जान देने के लिए ही आया था. इसके साथ ही मेजर के पिता रि. ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद ने अपनी बहू के लिए भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब तीन चार महीने पहले ही बेटे की शादी हुई थी.
शहीद मेजर अनुज सूद के पिता ने आगे कहा कि लड़ाई में किसी को तो मरना होता ही है. उसमें मैं भी मर सकता था. लड़ाई में हम नहीं तो सामने वाला मरेगा ही.
ये भी पढ़िए: हंदवाड़ा में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, विधानसभा स्पीकर ने परिजनों को दी सांत्वना
गौरतलब है कि हंदवाड़ा के राजवार इलाके में मुठभेड़ के दौरान रविवार को पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. शहीद सुरक्षाकर्मियों में 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राकेश, लांस नायक दिनेश के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील काजी शामिल हैं.
जानिए कौन हैं शहीद मेजर अनुज सूद
शहीद मेजर अनुज सूद पंचकूला के रहने वाले हैं. मेजर अनुज सूद ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स के अधिकारी थे. उनकी शादी अभी कुछ महीनों पहले ही हुई थी. सेना के इस जांबाज अधिकारी का नाता भारतीय सेना से पुराना रहा है. उनते पिता चंद्रकांत सूच सेना में ब्रिगेडियर रह चुके हैं. मेजर अनुज सूद ने अपनी पढ़ाई पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा से पूरी की. वो बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे. होनहार अनुज सूद का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में हो गया था, लेकिन उन्होंने आईआईटी की जगह एनडीए को चुना.