पंचकूला: सेक्टर-25 डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने 5000 रुपये के इनामी आरोपी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक कुमार है, जो दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर-19 का रहने वाला है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था और ये आरोपी करीब 5 महीने पहले पंचकूला के सेक्टर-23 चंडी मंदिर थाना से फरार हुआ था.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी की 20 वर्षीय युवती के साथ दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म
डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पर शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप था. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में मामले की जांच महिला थाना पुलिस को दी गई थी और मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके बाद आरोपी को सेक्टर-23 चंडीगढ़ थाने में रखा गया था.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम: आवारा कुत्ते को खाना खिलाने वाले परिवार को बनाया बंधक, 3 से 4 घंटे बाद छोड़ा
पुलिस ने बताया कि आरोपी शौच करने के बहाने से चंडी मंदिर थाना से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के बारे जानकारी देने वाले को 5000 रुपये इनाम में देने की घोषणा की थी. आरोपी के फरार होने के बाद मामले की जांच डिटेक्टिव स्टाफ को दी गई थी. जिसके बाद अब करीब 5 महीनों बाद आरोपी को डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.