पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला के लोगों को हरियाणा सरकार ने बड़ी सौगात दी है. दमकल विभाग के बेड़े में अब और 100 नई मोटरसाइकिलें शामिल की गई हैं. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इन मोटरसाइकिलों को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि दमकल सेवाओं को लगातार बेहतर करने की कोशिशें की जा रही है और इन मोटरसाइकिलों की मदद से अब तंग गलियों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर आसानी से वक्त रहते काबू पाया जा सकेगा.
फायर डिपार्टमेंट को मजबूत करने की कोशिश : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे बोलते हुए कहा कि फायर डिपार्टमेंट को मजबूत करने की सरकार की कोशिशें हैं. ऐसे में अब 80 वीं मंजिल तक लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर की खरीद प्रक्रिया भी जारी है. इसके अलावा बाकी जरूरी उपकरण भी बहुत जल्द खरीदे जाएंगे. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के सात शहरों में 10 मंजिल से ज्यादा ऊंचाई के अपार्टमेंट और कमर्शियल इमारतें हैं. इनके लिए फायर टेंडर खरीदने से दमकल विभाग की परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी, साथ ही आग लगने के हालात में आसानी से आग पर काबू पाया जा सकेगा.
सरकारी विभागों को नोटिस जारी : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी सरकारी विभागों को नोटिस जारी किए गए हैं, ताकि वहां वक्त रहते मूलभूत फायर फाइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स लगाए जा सकें. इसके अलावा उन्हें भविष्य की योजनाओं के बारे में भी फाइल भेजने को कहा गया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटीज़ और बाकी शैक्षणिक संस्थानों को भी नोटिस जारी किए गए हैं.
लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मिलकर करेंगे फैसला : लोकसभा चुनाव के सवाल पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दस सीटों पर जननायक जनता पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या वो बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी, इसका फैसला दोनों पार्टी मिलकर करेंगी
ये भी पढ़ें : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा दावा, बोले- उचाना से ही लडूंगा चुनाव