पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. पंचकूला की जनात को लुभाने के लिए भी बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. ज्ञानचंद गुप्ता ने अपना 18 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया है. गुप्ता ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें आर्शीवाद देती है तो आने वाले 5 सालों में वे अपने संकल्प पत्र में किए सभी वादों को पूरा करने की कोशिश करेंगें.
स्मार्ट सिटी बनाने का वादा
पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संकल्प पत्र में पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया है. इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी और मकान मुहैया करने का वादा भी किया है.
पंजाब यूनिवर्सिटी में है हरियाणा का हिस्सा
बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा का भी हिस्सा है. वे पंचकूला के छात्रों को पंजाब यूनिवर्सिटी का हिस्सा दिलाने की मांग करेंगे. इसके साथ ही पंचकूला में एक मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्हिंत हो चुकी है, मेडिकल कॉलेज के जल्द- से-जल्द खुलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: HTET 2019: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, अगर नहीं किया आवेदन तो जल्द करें
वहीं एमएसएमई सेक्टर पर बोलते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ऐसे सेक्टर आने से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही युवाओं को मिलने वाले रोजगार में भी बढ़ावा होगा.