पंचकूला: देश के विभिन्न राज्यों से आए आम की किस्मों की उम्दा प्रदर्शनी और शिवालिक की पहाड़ियों की खुशनुमा फिजाओं में स्थित यादवेन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित 28वें आम मेले का समापन हुआ. इस मेले में हरियाणा के साथ-साथ उतराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों के आम उत्पादक किसानों ने आम की विभिन्न प्रजातियों का पंजीकरण करवाया.
लगभग 4 हजार प्रविष्टियों के साथ यह मेला आम्रपाली, लंगड़ा, अलफून्सों और अन्य किस्मों के साथ मिठास और सुंदरता की छटा बिखेर गया. इसके अलावा इस मेले में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं ने भी मेले के आकर्षण को बढ़ाने के काम किया.
मेले के दौरान गार्डन में की गई आकर्षक सजावट और लोक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति भी मेले की खूबसूरती को चार चांद लगा गई. एक ओर मेले में शिल्पकारों ने अपने स्टॉल लगाए वहीं दूसरी ओर हरियाणा के अलग-अलग जगहों से आए होटल मैनेजमेंट संस्थानों के विद्यार्थियों ने फूड स्टॉल लगाए.
बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय मैंगो मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उतराखण्ड, हिमाचल प्रदेश के आम उत्पादकों ने 300 से अधिक किस्मों के आमों की 3 हजार 777 प्रविष्टियां दर्ज करवाई.
हालांकि 28वें आम मेले में अंतिम पलों में आए पर्यटकों को निराशा भी हाथ लगी, क्योंकि दुसरे दिन शाम को पंडाल में प्रदर्शित किए गए आमों और आम से बने अन्य सामान को पर्यटकों ने मौका मिलने पर लूट लिया.