ETV Bharat / state

पंचकूला: खट्टी मीठी यादों के साथ हुआ 28वें आम मेले का समापन

हरियाणा के पिंजौर में चल रहे 28वें आम मेले का सुखद समापन हो गया. मेले में हरियाणा के साथ-साथ उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और कुछ अन्य राज्यों के किसानों ने हिस्सा लिया. साथ ही स्कूली बच्चों ने भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

आम मेला
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:17 AM IST

पंचकूला: देश के विभिन्न राज्यों से आए आम की किस्मों की उम्दा प्रदर्शनी और शिवालिक की पहाड़ियों की खुशनुमा फिजाओं में स्थित यादवेन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित 28वें आम मेले का समापन हुआ. इस मेले में हरियाणा के साथ-साथ उतराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों के आम उत्पादक किसानों ने आम की विभिन्न प्रजातियों का पंजीकरण करवाया.

क्लिक कर देखें वीडियो

लगभग 4 हजार प्रविष्टियों के साथ यह मेला आम्रपाली, लंगड़ा, अलफून्सों और अन्य किस्मों के साथ मिठास और सुंदरता की छटा बिखेर गया. इसके अलावा इस मेले में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं ने भी मेले के आकर्षण को बढ़ाने के काम किया.

मेले के दौरान गार्डन में की गई आकर्षक सजावट और लोक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति भी मेले की खूबसूरती को चार चांद लगा गई. एक ओर मेले में शिल्पकारों ने अपने स्टॉल लगाए वहीं दूसरी ओर हरियाणा के अलग-अलग जगहों से आए होटल मैनेजमेंट संस्थानों के विद्यार्थियों ने फूड स्टॉल लगाए.

बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय मैंगो मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उतराखण्ड, हिमाचल प्रदेश के आम उत्पादकों ने 300 से अधिक किस्मों के आमों की 3 हजार 777 प्रविष्टियां दर्ज करवाई.

हालांकि 28वें आम मेले में अंतिम पलों में आए पर्यटकों को निराशा भी हाथ लगी, क्योंकि दुसरे दिन शाम को पंडाल में प्रदर्शित किए गए आमों और आम से बने अन्य सामान को पर्यटकों ने मौका मिलने पर लूट लिया.

पंचकूला: देश के विभिन्न राज्यों से आए आम की किस्मों की उम्दा प्रदर्शनी और शिवालिक की पहाड़ियों की खुशनुमा फिजाओं में स्थित यादवेन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित 28वें आम मेले का समापन हुआ. इस मेले में हरियाणा के साथ-साथ उतराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों के आम उत्पादक किसानों ने आम की विभिन्न प्रजातियों का पंजीकरण करवाया.

क्लिक कर देखें वीडियो

लगभग 4 हजार प्रविष्टियों के साथ यह मेला आम्रपाली, लंगड़ा, अलफून्सों और अन्य किस्मों के साथ मिठास और सुंदरता की छटा बिखेर गया. इसके अलावा इस मेले में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं ने भी मेले के आकर्षण को बढ़ाने के काम किया.

मेले के दौरान गार्डन में की गई आकर्षक सजावट और लोक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति भी मेले की खूबसूरती को चार चांद लगा गई. एक ओर मेले में शिल्पकारों ने अपने स्टॉल लगाए वहीं दूसरी ओर हरियाणा के अलग-अलग जगहों से आए होटल मैनेजमेंट संस्थानों के विद्यार्थियों ने फूड स्टॉल लगाए.

बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय मैंगो मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उतराखण्ड, हिमाचल प्रदेश के आम उत्पादकों ने 300 से अधिक किस्मों के आमों की 3 हजार 777 प्रविष्टियां दर्ज करवाई.

हालांकि 28वें आम मेले में अंतिम पलों में आए पर्यटकों को निराशा भी हाथ लगी, क्योंकि दुसरे दिन शाम को पंडाल में प्रदर्शित किए गए आमों और आम से बने अन्य सामान को पर्यटकों ने मौका मिलने पर लूट लिया.


---------- Forwarded message ---------
From: jayant mothsara <j.mothsara@gmail.com>
Date: Mon, 8 Jul 2019
Subject: 08 JULY 2019 - MANGO MELA DAY 2 NEWS– JAYANT MOTHSARA
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>







Click 'Download images' to view images
Files sent to
5 items, 189 MB in total ・ Will be deleted on 14 July, 2019
Thanks for using WeTransfer. We'll email you a confirmation as soon as your files have been downloaded.
 
Recipients

5 items
08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 - HAASSAY KAVI SAMMELAN.mp4
41 MB
08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 - MANGO LOOT SHOT & BYTE FILE.mp4
43.9 MB
08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 - MUSICAL EVENING DAY 1.mp4
27 MB
08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 - byte-Arjun singh ( Director horticulture ).mp4
23.2 MB
08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 -shots.mp4
53.5 MB

Message
कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-LINKS/फाइल-5 /08july 2019/
SLUG- 08 JULY 2019 - MANGO MELA DAY 2 NEWS– JAYANT MOTHSARA

खट्टी मीठी यादों के साथ पिंजौर स्थित मुगलकालीन यादविंद्रा गार्डन में आयोजित दो दिवसीय 28वे आम मेले का समापन्न हुआ !

कभी धुप कभी छावं तो कभी मानसून के आने की आहट के साथ रिमझिम बारिश का गार्डन में आए पर्यटकों ने उठाया लुफ्त !

जहां आम उत्पादकों ने आम प्रदर्शित कर ईनाम पाया तो वहीं बच्चों ने प्रतियोगियों में भाग लेकर ईनाम हांसिल किया !

कुछ पर्यटक “आम लूटने” पर निराश हुए तो किसी को ये सब एक सपने जैसा लगा !

एंकर - देश के विभिन्न राज्यों से आए आम की किस्मों की उम्दा प्रदर्शनी और शिवालिक की पहाड़ियों की खुशनुमा फिज़ाओं में स्थित मुगलकालीन यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित 28वें आम मेले का समापन्न हुआ ! इस मेले में हरियाणा के साथ-साथ उतराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों के आम उत्पादक किसानों ने आम की विभिन्न प्रजातियों का पंजीकरण करवाया और लगभग 4 हजार प्रविष्टियों के साथ यह मेला आम्रपाली, लंगड़ा, अलफून्सो व अन्य किस्मों के साथ मिठास और सुंदरता की छटा बिखेर गया । इसके अलावा इस मेले में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता ने भी मेले के आकर्षण को बढाने के साथ-साथ दर्शकों को अलग-अलग कलाओं से रू-बरू करवाया । मेले के दौरान गार्डन में की गई आकर्षक सजावट और लोक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति भी मेले की खूबसूरती को चार चांद लगा गई । एक और मेले में शिल्पकारों ने अपने स्टाल लगाए वहीं दूसरी और हरियाणा के अलग अलग जगहों से आए होटल मैनेजमेंट संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा फ़ूड स्टाल लगाए गए । मेले में जहां मंच पर स्कूली बच्चों के नृत्य और सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां दर्शकों का मनोरंजन कर रही थी वहीं यादविन्द्रा गार्डन में कलाकारों की प्रस्तुतियां भी दर्शकों को आकर्षित कर रही थी। इस मौके पर आम चूसने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । 28वें मैंगो मेले में स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रैस, मैंगो ईटिंग, सामूहिक नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई !

08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 -shots
08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 - HAASSAY KAVI SAMMELAN
08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 - MUSICAL EVENING DAY 1

वी/ओ - बागवानी विभाग के महानिदेशक डाॅ0 अर्जुन सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय मैंगो मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उतराखण्ड, हिमाचल प्रदेश के आम उत्पादकों ने 300 से अधिक किस्मों के आमों की 3 हजार 777 प्रविष्टियां दर्ज करवाई ।
Byte-Arjun Singh ( बागवानी विभाग महानिदेशक )

08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 - byte-Arjun singh ( Director horticulture )

वी/ओ 2 – हालांकि 28वें आम मेले में अंतिम पलों में आए पर्यटकों को निराशा भी हाथ लगी क्योंकि दुसरे दिन शाम को पंडाल में स्टालों में प्रदर्शित किये गये आमों और आम से बने अन्य सामान को पर्यटकों द्वारा मौका मिलने पर लूट लिया गया क्योंकि वे फलों के राजा आम के प्रति अपने मोह में किसी हद तक जाने को तैयार थे चाहे वो फिर गलत तरीका ही क्यों ना था !

08 JULY 2019 MANGO MELA DAY 2 - MANGO LOOT SHOT & BYTE FILE

To make sure our emails arrive, please add noreply@wetransfer.com to your contacts.

Get more out of WeTransfer, get Plus

About WeTransfer   ・   Help   ・   Legal   ・   Report this transfer as spam
                                                           
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.