ETV Bharat / state

चंद्रमोहन बिश्नोई का बयान, 'बीजेपी ने सिर्फ हवा में कराया विकास, जमीन पर नहीं दिख रहा' - चंद्रमोहन बिश्नोई का इंटरव्यू

'हरियाणा का चक्रव्यूह' कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम पंचकूला विधानसभा क्षेत्र पहुंची और कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई से खास बातचीत की.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 10:33 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:08 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. बीजेपी हो या कांग्रेस सभी पार्टियां जनता को साधने की कोशिश में लगी है. हाल ही में पूर्व उप-मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की और जाना कि वो किन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं.

बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन बिश्नोई ने कहा कि वैसे तो उन्होंने 52 प्वॉइंट का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. लेकिन जो सबसे बड़ा मुद्दा है वो है बेरोजगारी का. हम जनता के बीच हर उस मुद्दें को लेकर जाएंगे, जिससे आज का युवा परेशान है. हम युवाओं को हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे. चाहे वो नौकरी हो या फिर शिक्षा से जुड़ी और भी चीजे.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई

चंद्रमोहन बिश्नोई के निशाने पर बीजेपी
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने विकास कार्य हवा में किए हैं, जमीन पर नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने जो बिल्डिंग और सड़कें बनवाई, बीजेपी ने उस पर सफेदी करवाकर उसे अपना नाम दे दिया. बीजेपी हमेशा से गड़े मुर्दे उखाड़ती आई है.

जीत का किया दावा
इस दौरान चंद्रमोहन बिश्नोई ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस 60 से 65 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है और इसमें कोई गुटबाजी नहीं है.

पंचकूला विधानसभा सीट
हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र भी आता है. अंबाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आने वाले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का पहला चुनाव 2009 में हुआ था, तब कांग्रेस के देवेंदर कुमार बसंल यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता विधायक बनने में सफल रहे. पंचकूला विधानसभा सीट पर 2014 में कुल 195971 मतदाता था, जिनमें से 104110 पुरुष और 91864 महिला मतदाता थे

ये भी पढ़ें:'हरियाणा का चक्रव्यूह': कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

साल 2014 में यहां कुल 65.72 वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 2014 में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया था. बीजेपी के जियान चंद गुप्ता ने 69916 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के कुल भूषन गोयल को 44602 मतों से हराया था. गोयल को महज 25314 मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार बंसल को 15561 वोट मिले

पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. बीजेपी हो या कांग्रेस सभी पार्टियां जनता को साधने की कोशिश में लगी है. हाल ही में पूर्व उप-मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की और जाना कि वो किन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं.

बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन बिश्नोई ने कहा कि वैसे तो उन्होंने 52 प्वॉइंट का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. लेकिन जो सबसे बड़ा मुद्दा है वो है बेरोजगारी का. हम जनता के बीच हर उस मुद्दें को लेकर जाएंगे, जिससे आज का युवा परेशान है. हम युवाओं को हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे. चाहे वो नौकरी हो या फिर शिक्षा से जुड़ी और भी चीजे.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई

चंद्रमोहन बिश्नोई के निशाने पर बीजेपी
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने विकास कार्य हवा में किए हैं, जमीन पर नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने जो बिल्डिंग और सड़कें बनवाई, बीजेपी ने उस पर सफेदी करवाकर उसे अपना नाम दे दिया. बीजेपी हमेशा से गड़े मुर्दे उखाड़ती आई है.

जीत का किया दावा
इस दौरान चंद्रमोहन बिश्नोई ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस 60 से 65 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है और इसमें कोई गुटबाजी नहीं है.

पंचकूला विधानसभा सीट
हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र भी आता है. अंबाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आने वाले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का पहला चुनाव 2009 में हुआ था, तब कांग्रेस के देवेंदर कुमार बसंल यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता विधायक बनने में सफल रहे. पंचकूला विधानसभा सीट पर 2014 में कुल 195971 मतदाता था, जिनमें से 104110 पुरुष और 91864 महिला मतदाता थे

ये भी पढ़ें:'हरियाणा का चक्रव्यूह': कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

साल 2014 में यहां कुल 65.72 वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 2014 में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया था. बीजेपी के जियान चंद गुप्ता ने 69916 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के कुल भूषन गोयल को 44602 मतों से हराया था. गोयल को महज 25314 मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार बंसल को 15561 वोट मिले

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.