पंचकूला: फिल्मों में आपने ऐसा कई बार देखा होगा कि कोई गुंडा या बदमाश किसी को किडनैप कर लेता है और उसके बदले उसके परिवार वालों से पैसे की मांग करता है. कई बार वो पैसे की बजाय किसी से कोई काम करवाने या मनवाने के उद्देश्य से भी अपहरण कर लेता है. फिल्मों के अलावा समाज में भी आए दिन इस तरह के मामले देखने सुनने को मिलते हैं. बात करें पंचकूला की. तो लॉकडाउन की वजह से अपहरण के मामलों में यहां थोड़ी गिरावट हुई है.
पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि गुमशुदगी को लेकर धारा 346 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया जाता है. उन्होंने बताया कि 2018 में 279 केस दर्ज हुए थे, 2019 में 427 और 2020 में अब तक 126 मामले दर्ज हुए हैं.
डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि 2018 में दर्ज हुए 279 मामलों में से 234 मामले सॉल्व किए जा चुके हैं. जबकि 39 मामले अभी अंडर इन्वेस्टिगेशन हैं. उन्होंने बताया कि 2019 में दर्ज हुए 427 मामलों में से 371 मामले ट्रेस हो चुके हैं. जिसमें से 56 मामले अभी ट्रेस नहीं हुए. उन्होंने बताया कि 2020 में अब तक 126 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें से 82 मामले सॉल्व हो चुके हैं. जबकि 44 मामलों को सॉल्व करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- शराब पर कोविड सेस लगाने का मामला, सरकार ने हाई कोर्ट में दायर किया जवाब
डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि साल 2018 में दर्ज हुए 279 मामलों में से 51 पुरुष हैं जोकि 18 की उम्र से ऊपर हैं. महिलाओं की बात की जाए तो महिलाओं की संख्या 138 है. डीसीपी ने बताया कि 2019 में दर्ज हुए 427 मामलों में से 90 पुरुषों की उम्र 18 साल से ऊपर है. यदि महिलाओं की संख्या की बात की जाए तो इसमें महिलाओं की संख्या 218 है. मोहित हांडा ने बताया कि साल 2020 में फिलहाल 126 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें 25 पुरुष और 73 महिलाएं हैं.