ETV Bharat / state

पंचकूला: औद्योगिक क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:24 AM IST

जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा.

पंचकूला
पंचकूला

पंचकूला: जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अभयपुर मकान नम्बर 250 फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा. उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज और एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे.

इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ.जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर- घर स्क्रीनिंग का कार्य करेंगे. सांस और फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले और अब तक रहे लोगों की पहचान का भी कार्य करेंगे.

'बिजली सप्लाई,पेयजल सप्लाई जैसे दिए गए निर्देश'

जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवं नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें. जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम, बिजली सप्लाई और कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

साथ ही उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर कीतरपुर, टगरा, शिव कालोनी पिंजौर, विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा. उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें और तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे. कंटेनमेंट जोन पशु पालन विभाग के उपनिदेशक पशु चारे की व्यवस्था करेंगें और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें.

ये भी पढे़ं- करनाल: कोरोना के 22 नए मामले आए सामने, बैंक कर्मचारी भी मिला संक्रमित

पंचकूला: जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अभयपुर मकान नम्बर 250 फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा. उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज और एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे.

इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ.जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर- घर स्क्रीनिंग का कार्य करेंगे. सांस और फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले और अब तक रहे लोगों की पहचान का भी कार्य करेंगे.

'बिजली सप्लाई,पेयजल सप्लाई जैसे दिए गए निर्देश'

जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवं नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें. जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम, बिजली सप्लाई और कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

साथ ही उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर कीतरपुर, टगरा, शिव कालोनी पिंजौर, विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा. उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें और तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे. कंटेनमेंट जोन पशु पालन विभाग के उपनिदेशक पशु चारे की व्यवस्था करेंगें और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें.

ये भी पढे़ं- करनाल: कोरोना के 22 नए मामले आए सामने, बैंक कर्मचारी भी मिला संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.