पंचकूला: जिले में भवन निर्माण कामगार यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को पंचकूला के निर्माण मजदूर भारी संख्या में एकत्रित हुए और भवन निर्माण कामगार यूनियन के मजदूरों ने पंचकूला सेक्टर-6 स्थित हुडा कार्यालय का घेराव किया.
भवन निर्माण कामगार यूनियन के राज्य प्रधान हरि राम ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे मजदूरों की मांग है कि एक्स ग्रेशिया ग्रांट के तहत जिन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, उनके बच्चों को नौकरी दी जाए, प्रमोशन के पेंडिंग मामलों को निपटाया जाए और कर्मचारियों को दिए जाने वाले सीटीसी चार्जेस दिएं जाएं.
हरिराम ने बताया कि हुडा के सेक्रेटरी और सीए के साथ पहले भी कर्मचारियों की कई बार मुलाकात हो चुकी है, लेकिन कर्मचारियों को केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि आश्वासन दिए जाने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- NEET-JEE परीक्षा रद्द करवाने को लेकर एनएसयूआई ने दिया धरना
हरि राम ने कहा कि यदि हुडा के अधिकारी मजदूरों की समस्या को आज हल नहीं करते तो ऑल हरियाणा के कर्मचारी आगामी 4 सिंतबर को हुडा कार्यालय का घेराव करेंगे और अधिकारियों को हुडा कार्यालय से बाहर नहीं निकलने देंगे.