पंचकूला: शनिवार की सुबह पंचकूला के रायपुर रानी के गांव बगवाली स्थित एक फैक्ट्री में (fire in Panchkula) अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में कई उपकरण जलकर राख हो गई.आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया गया.
फिलहाल इस घटना में किसी भी जान माल के नुकसान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. मौली चौकी सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर तीन बजे पंचकूला के रायपुर रानी के गांव बगवाली स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद कंट्रोल रूम पर फोन करके फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाया गया. मौके पर 3 फायर की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचे थी.
ये भी पढ़ें - चंडीगढ़ सेक्टर-25 की झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई झुग्गियां जलकर हुई राख
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए सीन ऑफ क्राइम टीम को सूचना दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आग को काबू करने के लिए अपने स्तर पर लोकल पानी के टैंकर मंगवाये गए थे. आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में इसकी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ने बताया कि आग लगने से थर्माकोल की सीट व अन्य सामान जला है. फिलहाल आग लगने से आर्थिक तौर पर कितने का नुकसान होगा इसका भी पता नहीं लग पाया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP