ETV Bharat / state

पंचकूला: लावारिस हालत में मिला 5 महीने का मृत भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस - dead fetus

लावारिस मिला 5 महीने का मृत भ्रूण, स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस,

लावारिस मिला 5 महीने का मृत भ्रूण
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 2:09 PM IST

पंचकूला: कालका से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. पिंजौर थाना क्षेत्र के तहत जीरकपुर-शिमला राजमार्ग पर स्थित सूरजपुर पुल के नीचे पांच महीने का भ्रूण मृत अवस्था में मिला.

लावारिस मिला 5 महीने का मृत भ्रूण

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने जांच के लिए सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया.पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कालका सीएचसी पहुंचा दिया. जहां भ्रूण का मेडिकल परीक्षण हुआ. अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

पंचकूला: कालका से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. पिंजौर थाना क्षेत्र के तहत जीरकपुर-शिमला राजमार्ग पर स्थित सूरजपुर पुल के नीचे पांच महीने का भ्रूण मृत अवस्था में मिला.

लावारिस मिला 5 महीने का मृत भ्रूण

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने जांच के लिए सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया.पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कालका सीएचसी पहुंचा दिया. जहां भ्रूण का मेडिकल परीक्षण हुआ. अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.





---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 12 Jun, 2019, 11:38
Subject: Fwd: KALKA NEWS -JAYANT MOTHSARA
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: jayant mothsara <j.mothsara@gmail.com>
Date: Wed 12 Jun, 2019, 11:31
Subject: KALKA NEWS -JAYANT MOTHSARA
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>





कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /12JUN2019/FEED BY mail.

SLUG – LAVARISH HALAT ME MRIT MILA BHRUN NEWS KALKA-JAYANT MOTHSARA

 

लावारिश हालात में मृत पड़ा मिला करीब पांच महीने का भ्रूण


एंकर- इंसानियत और ममता को शर्मशार करने वाला मामला आज पिंजौर थानाक्षेत्र के अंतर्गत जीरकपुर-शिमला राजमार्ग पर स्थित सूरजपुर पुल के नीचे का है जहां पर आज (बुधवार) सुबह करीब पांच महीने का भ्रूण मृत अवस्था मे पड़ा मिला ! स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सुचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपनी आगे की जांच के लिए सीन ऑफ़ क्राइम टीम को भी बुलाया गया ! पुलिस जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि उन्हें सुचना मिलने पर वे सबसे पहले पहले यहाँ पहुंचे और देखा कि करीब पांच माह का भ्रूण मृत अवस्था में यहाँ लावारिश हालत में पड़ा था ! उन्होंने इसकी सुचना उच्चअधिकारीयों को दी और सीन ऑफ़ क्राइम टीम को जाँच के बुलाया !

बाइट- राजकूमार ( पुलिस जाँच अधिकारी )

हालाँकि अभी तक पुलिस के हाथ ऐसे सुराग नही लगे है जिससे इस बात की जानकारी मिल सके कि ये यहाँ कैसे आया परन्तु पुलिस ने इस भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए कालका सीएचसी में पहुंचा दिया है जहां पर इसका मेडिकल परीक्षण किया जायेगा ! शुरूआती जाँच में पुलिस ये मान कर चल रही है कि इस भ्रूण को पुल के उपर से आकर नीचे नीचे गिराया गया है ! अब इस मामले का सच तो जांच के बाद आएगा परन्तु ममता को शर्मशार करने वाले इस मामले से आसापस के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई ! 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.