पलवल: नारनौल व मंडी की प्रचार इकाइयों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत सरस्वती महिला महाविद्यालय में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
छात्राओं को मतदान को लेकर किया गया जागरुक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की फील्ड आउटरीच ब्यूरो नारनौल इकाई के प्रभारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्राओं को मतदान के महत्व व लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका के बारे में जागरूक किया गया है.
वोट की महत्वता के बारे में बताया गया
छात्राओं को मत की महत्वता के बारे में भी बताया गया. छात्रों को मत के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए उनके समक्ष वीवीपैट मशीन का डेमो दिखाया गया. इससे प्रथम बार वोट करने वाले मतदाताओं को परेशानी नहीं होगी.
ये भी जाने- 'बीजेपी में दम है तो अपने नेताओं को लड़वाए चुनाव, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट क्या कर रही है'
निडर और निष्पक्ष मतदान करने की दी सलाह
उन्होंने कहा कि मतदाता निष्पक्ष व निडर होकर करें. उन्हें कहा गया कि प्रत्येक मतदाता विवेकशील होकर अपने मत का प्रयोग जरूर करें. मतदान के समय किसी के बहकावे में ना आए और अपनी इच्छा के अनुरूप देश हित में मतदान करें.
दी गई ईवीएम मशीन की जानकारी
ईवीएम मशीन के मास्टर ट्रेनर सुरेश कुमार ने बताया कि सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल में छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है. छात्राओं को वोटर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर वोटर आईडी बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा बूथ पर जाकर भी वोटर आईडी बनवा सकते हैं.