पलवल: पलवल की अपराध शाखा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किठवाड़ी पुल के पास से एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाश पर उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से हत्या, लूट और डकैती से करीब 18 मामले दर्ज हैं और उसपर यूपी पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम भी रखा गया है.
अपराध जांच शाखा के पुलिस इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि पलवल के किठवाड़ी पुल के पास एक बदमाश अवैध हथियार सहित खड़ा है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित करके मौके पर पहुंची और अवैध हथियार के साथ खड़े हुए युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि युवक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़िए: पानीपत: यमुना का जल स्तर कम होने से बदमाशों की मौज, चोरी और नशा तस्करी बढ़ी
पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मोरना गांव का रहने वाला है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई हत्या, लूट और डकैती जैसे वारदातों को अंजाम दिया है.