ETV Bharat / state

पलवल में ट्राले के टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत - Two bike rider killed by trolley in Palwal

पलवल में ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण खल मिल मालिक सुभाष और उसके अकॉउंटेंट देवरतन की मौत हो गई. घटना के बाद ट्राला चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

ट्राला द्वारा टक्कर मारने से दो बाइक सवारों की मौत
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:07 PM IST

पलवल: ट्राले की टक्कर से पलवल में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान जींद जिला के नरवाना निवासी खल मिल मालिक सुभाष (53) और अकॉउंटेंट जिला पलवल के गांव पृथला निवासी देवरतन (23) के रूप में हुई है.

ट्राला के टक्कर के चलते हुई मौत
बाइक पर सवार होकर सुभाष और उनका अकॉउंटेंट देवरतन किसी काम से पलवल के दुधौला गांव जा रहे थे. तभी पृथला से दुधौला जाने वाली सड़क पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक ट्राला ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सुभाष दोनों टायरों के बीच फंसकर करीब 50 फुट तक घसीटता चला गया. आरोपी ट्राला चालक ट्राला को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

ट्राले की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत.

इसे भी पढ़ें:दो बाइक्स की टक्कर में एक की मौके पर मौत, घायलों पर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की मार

पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
जांच अधिकारी एएसआई हनीश खान ने बताया कि बाइक सवार मिल मालिक सुभाष जो की जींद के नरवाना का रहने वाला था और अकॉउंटेंट देवरतन जो कि पलवल के पृथला निवासी था दोनों किसी काम से पृथला से दुधौला जा रहे थे. तभी अचानक एक ट्राला ने उनको साइड मार दी. जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हनीश खान ने बताया कि आरोपी ट्राला चालक ट्राले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पलवल: ट्राले की टक्कर से पलवल में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान जींद जिला के नरवाना निवासी खल मिल मालिक सुभाष (53) और अकॉउंटेंट जिला पलवल के गांव पृथला निवासी देवरतन (23) के रूप में हुई है.

ट्राला के टक्कर के चलते हुई मौत
बाइक पर सवार होकर सुभाष और उनका अकॉउंटेंट देवरतन किसी काम से पलवल के दुधौला गांव जा रहे थे. तभी पृथला से दुधौला जाने वाली सड़क पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक ट्राला ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सुभाष दोनों टायरों के बीच फंसकर करीब 50 फुट तक घसीटता चला गया. आरोपी ट्राला चालक ट्राला को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

ट्राले की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत.

इसे भी पढ़ें:दो बाइक्स की टक्कर में एक की मौके पर मौत, घायलों पर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की मार

पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
जांच अधिकारी एएसआई हनीश खान ने बताया कि बाइक सवार मिल मालिक सुभाष जो की जींद के नरवाना का रहने वाला था और अकॉउंटेंट देवरतन जो कि पलवल के पृथला निवासी था दोनों किसी काम से पृथला से दुधौला जा रहे थे. तभी अचानक एक ट्राला ने उनको साइड मार दी. जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हनीश खान ने बताया कि आरोपी ट्राला चालक ट्राले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:एंकर :- पलवल, ट्राला द्वारा साइड मारने से बाइक सवार खल मिल मालिक व अकॉउंटेंट की मौत हो गई। सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दिए। गदपुरी थाना पुलिस ने ट्राला को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Body:वीओ :- जाँच अधिकारी एएसआई हनीश खान ने बताया कि बाइक पर सवार होकर खल मिल मालिक जींद जिला के नरवाना निवासी 53 वर्षीय सुभाष व अकॉउंटेंट पलवल के गांव पृथला निवासी 23 वर्षीय देवरतन किसी काम से पलवल के गांव दुधौला जा रहे थे। तभी पृथला से दुधौला जाने वाली सडक़ पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक ट्राला ने उनकी बाइक को साइड मार दी। साइड मारने से बाइक सवार दोनों व्यक्ति ट्राला के पिछले टायरों के नीचे आ गए। सुभाष दोनों टायरों के बीच फंस गया और करीब 50 फुट तक घसीटता चला गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वही आरोपी ट्राला चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में ट्राला को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाईट :- जाँच अधिकारी एएसआई हनीश खान फाइल न. 2
Conclusion:पलवल, ट्राला द्वारा साइड मारने से बाइक सवार खल मिल मालिक व अकॉउंटेंट की मौत हो गई। सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दिए। गदपुरी थाना पुलिस ने ट्राला को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.