पलवल: हरियाणा के पलवल से एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने (suicide case in palwal) आया है. आरोप है कि मृतक का भाई उसे मानसिक प्रताड़ना दे रहा था, जिससे आजिज आकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, मृतक के परिवार में भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव चल रहा था. तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि परेशान होकर व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के बेटे की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने चाचा सहित सात नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश (mental harassment case in palwal) करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पलवल में मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आने के बाद चांदहट थाना प्रभारी (Chand Thana Palwal) राजबीर सिंह ने बताया कि अलावलपुर गांव पलवल के रहने वाले अजय ने शिकायत दर्ज कराई है कि चाचा महेंद्र और गिरिराज उसके पिता ओमप्रकाश को पिछले पांच दिन से परेशान कर रहे थे. बेटे ने शिकायत दी कि उसके चाचा चाची सभी लोग मिलकर उसके पिता के साथ मारपीट करते थे. पीड़ित का आरोप है कि उसके चाचा सहित परिवार के अन्य लोग पिता के साथ मारपीट तो करते ही थे इसके अलावा उनके खेतों को छीन लेते और खेतों में उगी फसल को जोतकर उसपर अपना कब्जा कर लेते थे. पीड़ित ने बताया कि पिता हमेशा परिवार को सोचकर कुछ भी नहीं कहते थे.
पीड़ित ने बताया कि बीते 13 अगस्त को चाचा महेंद्र और चाची प्रियंका ने अपने मायके वाले किठवाड़ी गांव के रहने वाले राजीव, दीपू और सोरन को बुलाकर पिता ओमप्रकाश और मां के साथ मारपीट की थी. साथ ही झूठा मुकदमा पीड़ित के पिता पर ही दर्ज करा दिया था, जिससे पिता काफी आहत थे.
पीड़ित बेटे ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त को चाचा महेंद्र और गिरिराज उसके पिता को समझौता करने की बात कहकर पलवल लेकर गए. उसी दिन शाम पांच बजे पिता ओमप्रकाश का बेटे के पास फोन आया कि उन्होंने भाईयों से परेशान होकर जहर खा लिया है. पीड़ित ग्रामीणों के साथ अपने पिता को तलाश करने के लिए निकला तो उसके पिता गांव में ही डागर भट्टा के पास मृत अवस्था में पाए गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव परिजनों के हवाले कर दिया है.