ETV Bharat / state

जल्द आने वाला है हरियाणा का बजट, नायब सिंह सैनी बोले - युवा भी दें सरकार को डायरेक्ट अपना सुझाव - HARYANA BUDGET 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बजट के लिए युवाएं से सुझाव मांगे.

Haryana Budget 2025
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बजट पूर्व परामर्श सत्र का उद्घाटन करते सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 9:10 PM IST

करनालः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में युवाओं से बजट को लेकर सुझाव देने को कहा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के आने वाले बजट में बेहतरीन सुझाव नजर आएंगे. इस बजट को लेकर प्रदेश के हर वर्ग और हर व्यक्ति से सुझाव लिए जा रहे हैं. प्रदेश का बजट हर नागरिक के लिए खुशहाली लेकर आए, इस प्रकार की कोशिश प्रदेश सरकार की ओर से लगातार की जा रही हैं. इसलिए बजट को तैयार करने से पहले आमजन के सुझाव लिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में युवाओं के साथ आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक(प्री बजट कंसल्टेशन) की अध्यक्षता की. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों के साथ लोहड़ी भी मनाई.

हरियाणा के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा बजटः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व और मकर सक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आने वाला बजट हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की अपेक्षाओं और आशाओं पर खरा उतरे और आमजन के लिए खुशहाली लेकर आए. इस लोहड़ी के पर्व पर कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर सुपर 100, स्टार्टअप से जुडे़ युवाओं, युवा उद्यमियों से बजट पर सुझाव लिए गए हैं.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बजट पूर्व परामर्श सत्र में सीएम नायब सैनी (Etv bharat)


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप जैसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया. इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा शक्ति तेज गति के साथ दुनिया के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इस बजट में युवाओं को लाभ मिले और युवा शक्ति प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सके इसलिए युवाओं को फोकस रखकर सुझाव लिए गए हैं.

Haryana Budget 2025
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बजट पूर्व परामर्श सत्र का उद्घाटन करते सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)
आप भी बजट पर सुझाव देंः सीएम ने बताया कि पिछले बजट के दौरान अलग अलग जगह से जनता के सुझाव आए थे जिन्हें बजट में शामिल भी किया गया था. उन्होंने कहा अगर किसी भी व्यक्ति को अपने सुझाव देने है तो वह हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च किए गए पोर्टल पर अपने सुझाव दे सकते हैं.युवा शक्ति से की अपील : मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बार बजट के लिए एक नई पहल की है. हरियाणा के आगामी बजट के लिए इस बार प्रदेश के साथ-साथ अन्य नागरिक भी ऑनलाइन माध्यम से अपने सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने युवा शक्ति से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिस दिन बजट सत्र में बजट पर अपनी स्पीच देंगे उस स्पीच को जरूर सुनें.
Haryana Budget 2025
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बजट पूर्व परामर्श सत्र में मौजूद सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)


पिछले बजट में 407 सुझाव हुए थे शामिल : हरियाणा सरकार, वित्त और योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 5 वर्षों के बजट में आमजन के 407 सुझावों को शामिल किया है. इसी कड़ी में इस वर्ष छठे बजट में भी आमजन के सुझाव शामिल किए जाएंगे.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लोहड़ी आयोजन में शामिल हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Etv bharat)


हरियाणा के युवा मुफ्त में सीख पाएंगे विदेशी भाषा, सरकार उठाएगी सारा खर्चा - HARYANA GOVERNMENT FOCUS ON YOUTH

करनालः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में युवाओं से बजट को लेकर सुझाव देने को कहा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के आने वाले बजट में बेहतरीन सुझाव नजर आएंगे. इस बजट को लेकर प्रदेश के हर वर्ग और हर व्यक्ति से सुझाव लिए जा रहे हैं. प्रदेश का बजट हर नागरिक के लिए खुशहाली लेकर आए, इस प्रकार की कोशिश प्रदेश सरकार की ओर से लगातार की जा रही हैं. इसलिए बजट को तैयार करने से पहले आमजन के सुझाव लिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में युवाओं के साथ आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक(प्री बजट कंसल्टेशन) की अध्यक्षता की. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों के साथ लोहड़ी भी मनाई.

हरियाणा के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा बजटः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व और मकर सक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आने वाला बजट हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की अपेक्षाओं और आशाओं पर खरा उतरे और आमजन के लिए खुशहाली लेकर आए. इस लोहड़ी के पर्व पर कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर सुपर 100, स्टार्टअप से जुडे़ युवाओं, युवा उद्यमियों से बजट पर सुझाव लिए गए हैं.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बजट पूर्व परामर्श सत्र में सीएम नायब सैनी (Etv bharat)


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप जैसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया. इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा शक्ति तेज गति के साथ दुनिया के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इस बजट में युवाओं को लाभ मिले और युवा शक्ति प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सके इसलिए युवाओं को फोकस रखकर सुझाव लिए गए हैं.

Haryana Budget 2025
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बजट पूर्व परामर्श सत्र का उद्घाटन करते सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)
आप भी बजट पर सुझाव देंः सीएम ने बताया कि पिछले बजट के दौरान अलग अलग जगह से जनता के सुझाव आए थे जिन्हें बजट में शामिल भी किया गया था. उन्होंने कहा अगर किसी भी व्यक्ति को अपने सुझाव देने है तो वह हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च किए गए पोर्टल पर अपने सुझाव दे सकते हैं.युवा शक्ति से की अपील : मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बार बजट के लिए एक नई पहल की है. हरियाणा के आगामी बजट के लिए इस बार प्रदेश के साथ-साथ अन्य नागरिक भी ऑनलाइन माध्यम से अपने सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने युवा शक्ति से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिस दिन बजट सत्र में बजट पर अपनी स्पीच देंगे उस स्पीच को जरूर सुनें.
Haryana Budget 2025
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बजट पूर्व परामर्श सत्र में मौजूद सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)


पिछले बजट में 407 सुझाव हुए थे शामिल : हरियाणा सरकार, वित्त और योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 5 वर्षों के बजट में आमजन के 407 सुझावों को शामिल किया है. इसी कड़ी में इस वर्ष छठे बजट में भी आमजन के सुझाव शामिल किए जाएंगे.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लोहड़ी आयोजन में शामिल हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Etv bharat)


हरियाणा के युवा मुफ्त में सीख पाएंगे विदेशी भाषा, सरकार उठाएगी सारा खर्चा - HARYANA GOVERNMENT FOCUS ON YOUTH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.