पलवल: जिले के जीवन ज्योति सीनियर सैंकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए गए कक्षा 12वीं के परिक्षा परिणाम में शिव कुमार ने हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
शिव कुमार ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कला संकाय में 500 में से 494 अंक प्राप्त कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है. शिवकुमार की इस उपलब्धि से स्कूल सहित जिले में खुशी का माहौल है.
शिवकुमार बनना चाहते हैं आईएएस
वहीं छात्र शिवकुमार ने बताया कि वो आईएएस बनकर देश के लोगों की सेवा करना चाहता है. उन्होंने बताया कि स्कूल से घर जाकर प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ाई करता था. स्कूल के सभी अध्यापकों ने पढ़ाई के दौरान काफी सहयोग किया. छात्र शिव कुमार के पिता कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और मां गृहणी हैं.
शिवकुमार को खेलों में से क्रिकेट सबसे प्रिय है और खेलों में क्रिकेटर रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानता है. स्कूल के प्रिंसिपल मंजीत रावत ने बताया कि छात्र शिवकुमार शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है और उसकी यह उपलब्धि स्टाफ की कड़ी मेहनत का नतीजा है. स्कूल प्रतिवर्ष जिला व प्रदेश उत्तीर्ण स्थान देता आया है. छात्र शिवकुमार की इस उपलब्धि से स्कूल व जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है.