ETV Bharat / state

LPG गैस कंटेनर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दिल्ली-मथुरा रोड पर आज एक एलपीजी गैस कंटेनर और  ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस भिंडत में ट्रक की डीजल टंकी लीक हो गई. हालाकि गनीमत रही कि इस बीच कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दोनों वाहनों को सड़क से साइड में करवाया गया.

गैस कंटेनर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Mar 2, 2019, 7:29 PM IST

पलवल: दिल्ली-मथुरा रोड पर आज एक एलपीजी गैस कंटेनर और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस भिंडत में ट्रक की डीजल टंकी लीक हो गई. हालाकि गनीमत रही कि इस बीच कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दोनों वाहनों को सड़क से साइड में करवाया गया.

पलवल की मुंडकटी चौकी इंचार्ज एएसआई शेर सिंह ने बताया कि एक एलपीजी गैस से भरा कंटेनर पलवल की तरफ से आ रहा था, दूसरी तरफ चौकी के समीप ही एक ट्रक आगरा की तरफ मुड़ रहा था. उसी दौरान कंटेनर, ट्रक से टकरा गया इस भिड़ंत में कंटेनर व ट्रक की डीजल टंकी लीक हो गई और डीजल सड़क पर बहने लगा.

गैस कंटेनर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर


हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए. इस दौरान हाई-वे पर कुछ देर तक जाम कि स्थिति बन गई. कंटेनर में ज्वलनशील पदार्थ को देखते हुए दमकल विभाग की गाड़ियों व क्रेन को मौके पर बुलाया गया. दमकल विभाग व क्रेनों की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया और यातायात को सुचारु रूप से चलाया गया.

पलवल: दिल्ली-मथुरा रोड पर आज एक एलपीजी गैस कंटेनर और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस भिंडत में ट्रक की डीजल टंकी लीक हो गई. हालाकि गनीमत रही कि इस बीच कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दोनों वाहनों को सड़क से साइड में करवाया गया.

पलवल की मुंडकटी चौकी इंचार्ज एएसआई शेर सिंह ने बताया कि एक एलपीजी गैस से भरा कंटेनर पलवल की तरफ से आ रहा था, दूसरी तरफ चौकी के समीप ही एक ट्रक आगरा की तरफ मुड़ रहा था. उसी दौरान कंटेनर, ट्रक से टकरा गया इस भिड़ंत में कंटेनर व ट्रक की डीजल टंकी लीक हो गई और डीजल सड़क पर बहने लगा.

गैस कंटेनर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर


हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए. इस दौरान हाई-वे पर कुछ देर तक जाम कि स्थिति बन गई. कंटेनर में ज्वलनशील पदार्थ को देखते हुए दमकल विभाग की गाड़ियों व क्रेन को मौके पर बुलाया गया. दमकल विभाग व क्रेनों की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया और यातायात को सुचारु रूप से चलाया गया.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sat 2 Mar, 2019, 14:04
Subject: 02_03_19_PALWAL_LPG SE BAHRA CANTENER TRUCK SE BHEDA_DINESH KUMAR
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-AuLNdOClZA  

एंकर:-पलवल दिल्ली की तरफ आगरा की तरफ जा रहा एलपीजी गैस से भरा कंटेनर ट्रक से टकरा गया। इस भिडंत में कंटेनर व ट्रक की डिजल टंकी लिक हो गई और वे क्षतिग्रस्त हो गए। लेकिन गनीमत यह रही है कि इस हादसे में किसी को जान का नुकसान नही हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंच गई और दोनों वाहनों को सडक़ से साइड़ में करवाया गया।

वीओ:-पलवल मुंडकटी चौकी इंचार्ज एएसआई शेरसिंह ने बताया कि एक एलपीजी गैस से भरा कंटेनर पलवल की तरफ से आ रहा था और था चौकी के समीप ही एक ट्रक आगरा की तरफ मुड रहा था। उसी दौरान कंटेनर ट्रक से टकरा गया। इस भिडंत में कंटेनर व ट्रक की डिजल टंकी लिक हो गई और डिजल सडक़ पर बहने लगा। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को जान का नुकसान नही हुआ। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। इस दौरान हाईवे पर कुछ देर तक जाम कि स्थिति बन गई। कंटेनर में ज्वलनशील पदार्थ को देखते हुए दमकल विभाग की गाडिय़ों व क्रेन को मौके पर बुलाया गया। दमकल विभाग व क्रेनों की मदद से दोनों वाहनों को सडक़ से हटाया गया और यातायात को सुचारु कराया गया।

बाइट:-एएसआई शेरसिंह, इंचार्ज मुंडकटी चौकी पलवल, फाइल:-3

Last Updated : Mar 2, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.