पलवल: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के चालान करने शुरू कर दिए हैं. पुलिस के रोके जाने के बाद भले ही लोगों द्वारा कई तरह के बहाने भी बनाए गए बावजूद इसके टीम ने उनके न केवल चालान काटे बल्कि उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया.
पलवल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर एक और जहां स्वास्थ्य विभाग कोरोना पर जल्द विजय प्राप्त करने की जंग में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग भी लोगों को मास्क पहनने के लिए कई बार जागरूक करने के बाद बिना मास्क सड़कों पर घूमने वालों पर अब सख्ती बरतता नजर आ रहा है.
इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक दीपलक गहलावत के दिशा निर्देशों पर जिले भर में जगह-जगह पुलिस विभाग की टीम ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के जमकर चालान काटे. न्यू सोहना मोड पर शहर थाना पुलिस टीम द्वारा बिना मास्क के आवाजाही कर रहे लोगों को रोककर उनके चालान काटे गए.
ये भी पढ़ें- टोहाना में एक किलो 100 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के रोके जाने के बाद भले ही लोगों द्वारा कई तरह के बहाने भी बनाए गए. बावजूद इसके टीम ने उनके न केवल चालान काटे बल्कि उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया. शहर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों पर बिना मास्क के घूमने वाले चाहे पैदल हो या वाहन पर सवार हो उनका पांच सौ रुपये का चालान काटा जा रहा है.