पलवलः कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय पलवल के सभागार में डॉक्टरों और सामाजिक संस्थाओं के लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगराधीश जितेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर उप सिविल सर्जन अजय माम ने उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी और लोगों को भी जागरूक करने की अपील की.
जागरुकता से ही हारेगा कोरोना
वहीं नगराधीश जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस हमारे देश में भी फैल रहा है. लेकिन लोगों को इससे घबराने की जरुरत नहीं है. बल्कि जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरल उपाए अपनाने की आवश्यकता है.
कोरोना वायरस से बचाव के तरीकेः-
- अधिक भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना जाए.
- लोगों से हाथ मिलाने की बजाय नमस्कार करें.
- लोगों से संपर्क होने पर हाथों को साबुन से धोएं.
- पौष्टिक आहार लें.
- छींकते या खांसते समय रूमाल का प्रयोग करें.
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट
वहीं उप सिविल सर्जन अजय माम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर ऐतिहात बरतने की आवश्यकता है. उन्होंनें कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे है तो टोल फ्री नंबर पर फोन करें. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहें. डॉक्टर का परामर्श लें.
ये भी पढ़ेंः- CORONA EFFECT: शीतला माता मंदिर में लगे चैत्र मेले पर लगाई गई रोक